NEET PG 2022 Exam: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पीजी परीक्षा को किया स्थगित, काउंसलिंग टकराव की वजह से मेडिकल उम्मीदवारों ने की थी मांग

By आजाद खान | Updated: February 4, 2022 11:44 IST2022-02-04T11:01:17+5:302022-02-04T11:44:58+5:30

मेडिकल उम्मीदवारों की मांग पर NEET PG 2022 परीक्षा को सरकार ने स्थगित कर दिया है।

Union Health Ministry postponed the NEET PG 2022 Exam demand from medical candidates to postpone | NEET PG 2022 Exam: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पीजी परीक्षा को किया स्थगित, काउंसलिंग टकराव की वजह से मेडिकल उम्मीदवारों ने की थी मांग

NEET PG 2022 Exam: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पीजी परीक्षा को किया स्थगित, काउंसलिंग टकराव की वजह से मेडिकल उम्मीदवारों ने की थी मांग

HighlightsNEET PG 2022 परीक्षा स्थगित करने की मांग लंबे समय से हो रही थी।सरकार ने इस पर फैसला लेते हुए इसे स्थगित किया है।पहले यह परीक्षा 12 मार्च को होनी थी।

NEET PG 2022 Exam: बहुत पहले से नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट, NEET PG 2022 परीक्षा को स्थगित करने की मांग मेडिकल उम्मीदवारों द्वारा की जा रही थी। इस पर सरकार ने फैसला लेते हुए इसे 6-8 हफ्तों के लिए स्थगित कर दिया गया है। आपको बता दें कि यह परीक्षा 12 मार्च को होनी थी जिसे लेकर काफी विवाद चल रहा था। मेडिकल उम्मीदवारों द्वारा परीक्षा को स्थगित करने की बात इसलिए की जा रही थी क्योंकि एनबीई द्वारा पिछली काउंसलिंग और अगली परीक्षा के बीच दिए गए कुछ महीनों के पर्याप्त अंतराल को बनाए नहीं रखा गया था जो कि मिडिल रैंक वालों के लिए चिंता की बात थी। इन विवाद को देखते हुए इस परीक्षा को स्थगित किया गया है। 

परीक्षा स्थगित के लिए मेडिकल उम्मीदवार सुप्रीम कोर्ट में दायर की थी याचिका

आपको बता दें कि इससे पहले मेडिकल उम्मीदवार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर NEET PG 2022 Exam की परीक्षा को स्थगित करने की मांग की थी। वे 12 मार्च 2022 को होने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट को आगे बढ़ाने की मांग कर रहे थे। इस पर उनका कहना था कि कई ऐसे मेडिकल उम्मीदवार भी हैं जिन्होंने कोविड-19 के चलते अपनी इंटर्शिप पीरियड पूरी नहीं कर पाए हैं जिससे वह परीक्षा नहीं दे पाएंगे। उम्मीदवारों का कहना था कि वे चाहते हैं कि NEET PG 2022 Exam की परीक्षा के लिए उन्हें कम से कम 31 मई, 2022 तक का समय मिलना चाहिए।

कोविड-19 महामारी को संभालने में उम्मीदवार नहीं कर पाए थे इंटर्शिप

मेडिकल उम्मीदवार का कहना है कि उन्हें कोविड-19 महामारी को संभालने के लिए लगाया गया था जिसके कारण वे आपना इंटर्शिप कहीं नहीं कर पाए थे। ऐसे में वे नीट-पीजी परीक्षा देने के लिए तैयार नहीं थे और यही कारण है कि वे इसे स्थगित करने की मांग कर रहे थे। उम्मीदवारों ने अपनी याचिका में पिछले साल 3 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा NEET-PG 2021 को कम से कम चार महीने के लिए स्थगित करने के बयान और कोविड मामलों को संभालने के लिए फाइनल ईयर के एमबीबीएस डॉक्टरों की ड्यूटी का हवाला भी दिया है। 

Web Title: Union Health Ministry postponed the NEET PG 2022 Exam demand from medical candidates to postpone

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे