स्वास्थ्य मंत्रालय ने सीआईबी से एम्स के छात्रों की ट्यूशन फीस की समीक्षा करने को कहा
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 22, 2019 20:00 IST2019-11-22T20:00:06+5:302019-11-22T20:00:15+5:30
वित्त मंत्रालय के निर्देश पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने पहले भी कई बार समीक्षा और संशोधन के लिए एम्स से ये तमाम विवरण मांग चुका है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने सीआईबी से एम्स के छात्रों की ट्यूशन फीस की समीक्षा करने को कहा
स्वास्थ्य मंत्रालय ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के सेंट्रल इंस्टिट्यूट बॉडी (सीआईबी) से छात्रों की परीक्षा और ट्यूशन फीस की समीक्षा करने को कहा है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार मंत्रालय ने सभी चिकित्सा संस्थानों में रोगियों के लिए एक समान उपयोगकर्ता शुल्क तय करने के लिए भी कहा है। ये निर्देश देश भर में मौजूद एम्स की सभी शाखाओं पर लागू होंगे।
आउटलुक के अनुसार केंद्र के निर्देश के बाद ये प्रक्रिया शुरू भी हो गई है। नई दिल्ली में एम्स ने अपने सभी विभागों, वर्गों, विंग्स को एक विशेष प्रारूप में शुल्कों का विवरण देने का निर्देश दिया है। इसमें सेवाओं सहित वर्तमान लागत और मौजूदा लागत से शुल्क कम होने के कारणों का विवरण देना है।
Union Health Ministry has asked the Central Institute Body (CIB) of All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) to review and examine the tuition fees of students and also to fix uniform user charges for patients in all medical institutes.
— ANI (@ANI) November 22, 2019
वित्त मंत्रालय के निर्देश पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने पहले भी कई बार समीक्षा और संशोधन के लिए एम्स से ये तमाम विवरण मांगे थे। बताया जा रहा है कि ये शुल्क पिछले 20 साल से नहीं बदले गये हैं