लॉकडाउन-2 पर मोदी कैबिनेट की आज बड़ी बैठक, नई गाइडलाइन हो सकती है जारी, कुछ सेक्टर में छूट की संभावना

By पल्लवी कुमारी | Updated: April 15, 2020 08:56 IST2020-04-15T08:56:36+5:302020-04-15T08:56:36+5:30

भारत में लॉकडाउन 3 मई तक जारी रहेगा। देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 11,439 है। वहीं 377 की मौत हो गई है।

Union Cabinet meeting to be held today at 7, Lok Kalyan Marg On Lockdown new guideline and covid-19 | लॉकडाउन-2 पर मोदी कैबिनेट की आज बड़ी बैठक, नई गाइडलाइन हो सकती है जारी, कुछ सेक्टर में छूट की संभावना

तस्वीर स्त्रोत- NarendraModi.in

Highlightsभारत में पिछले 24 घंटों में 38 मौतें और 1076 नए मामले सामने आए हैं। कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 11,439 में से 9756 एक्टिव केस हैं। 

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन को 3 मई तक जारी रखने का ऐलान किया है। कोरोना वायरस के मुद्दे पर आज केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक होने वाली है। बैठक 7 लोक कल्याण मार्ग पर होगी। बैठक में कोरोना वायरस से निपटने के प्लान पर चर्चा होगी। इसी के साथ लॉकडाउन के 19 दिनों पर बढ़ाए जाने को लेकर नई गाइडलाइन जारी हो सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक मोदी कैबिनेट की बैठक आज (14 अप्रैल) शाम 5.30 बजे होगी। बैठक में कुछ सेक्टर को छूट देने पर सहमति बन सकती है। 

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने राष्ट्र के नाम संबोधन में बीते दिनों कहा था कि लॉकडाउन बढ़ाए जाने को लेकर संबंधित मंत्री नई गाइडलाइन जारी करेंगे। इस गाइडलाइन में कुछ सेक्टर को सशर्त छूट दी जा सकती है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिये लागू देशव्यापी लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने की मंगलवार को घोषणा की थी। साथ ही कहा था जो क्षेत्र हॉटस्पाट में नहीं होंगे और जिनके हॉटस्पाट में बदलने की आशंका भी कम होगी, वहां 20 अप्रैल से कुछ छूट दी जा सकती है । प्रधानमंत्री ने करीब 25 मिनट के राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि दूसरे चरण में लॉकडाउन का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जायेगा । और बुधवार को इस संबंध में विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यह नये क्षेत्रों में न फैले।  

देश में कोरोना मरीजों की संख्या  11,439 हुई, 377 की मौत

भारत में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। हर दिन नए मामलों की संख्या में इजाफा हो रहा है। बुधवार को कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा 11,439  पहुंच गया और 377 की मौत हो गई है । कोविड-19 से देश में 1306  लोग ठीक हो चुके हैं। भारत में पिछले 24 घंटों में 38 मौतें और 1076 नए मामले सामने आए हैं। कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 11,439 में से 9756 एक्टिव केस हैं। 

Web Title: Union Cabinet meeting to be held today at 7, Lok Kalyan Marg On Lockdown new guideline and covid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे