अनजाने में भटककर पीओके पहुंच गये युवक को भारतीय अधिकारियों को सौंपा गया

By भाषा | Updated: April 20, 2021 22:00 IST2021-04-20T22:00:14+5:302021-04-20T22:00:14+5:30

Unintentionally wandering, the young man who reached PoK was handed over to the Indian authorities | अनजाने में भटककर पीओके पहुंच गये युवक को भारतीय अधिकारियों को सौंपा गया

अनजाने में भटककर पीओके पहुंच गये युवक को भारतीय अधिकारियों को सौंपा गया

श्रीनगर, 20 अप्रैल पाकिस्तानी सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में पिछले साल अनजाने में भटककर पहुंच गये 18 वर्षीय एक नवयुवक को मंगलवार को भारतीय अधिकारियों के हवाले कर दिया।

एक रक्षा प्रवक्ता ने यहां बताया कि नियंत्रण रेखा के पास तंगधार सेक्टर में टिटवाल सीमा चौकी पर मोहम्मद सईद मोहिउद्दीन को भारतीय अधिकारियों को सौंपा गया।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ दोनों ही तरफ से लोगों का अनजाने में नियत्रंण के पार चला जाना उबड़ खाबड़ क्षेत्र की वजह से होता रहा है। एक ऐसी ही घटना में बांदीपुरा के अग्रिम क्षेत्र के गुरेज का मोहम्मद सईद मोहिउद्दीन पिछले साल सितंबर में पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले क्षेत्र कश्मीर में चला गया था।’’

उन्होंने बताया कि भारतीय अधिकारियों के सक्रिय समन्वय से युवक का वापस आना संभव हो पाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Unintentionally wandering, the young man who reached PoK was handed over to the Indian authorities

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे