Uniform Civil Code: उत्तराखंड विधानसभा में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) विधेयक ध्वनिमत से पारित, देखें वीडियो

By धीरज मिश्रा | Published: February 7, 2024 06:33 PM2024-02-07T18:33:11+5:302024-02-07T18:40:03+5:30

Uniform Civil Code: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार द्वारा पेश किया गया समान नागरिक संहिता उत्तराखंड 2024 विधेयक सदन में पारित हो गया।

Uniform Civil Code (UCC) Bill passed by voice vote in Uttarakhand Assembly | Uniform Civil Code: उत्तराखंड विधानसभा में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) विधेयक ध्वनिमत से पारित, देखें वीडियो

Photo credit twitter

Highlightsराज्य सरकार द्वारा पेश किया गया समान नागरिक संहिता उत्तराखंड 2024 विधेयक सदन में पारित हो गयाउत्तराखंड समान नागरिक संहिता लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया हैविधानसभा के विधायकों ने जश्न मनाया और मिठाइयां बांटीं

Uniform Civil Code: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार द्वारा पेश किया गया समान नागरिक संहिता उत्तराखंड 2024 विधेयक सदन में पारित हो गया। विधानसभा में यूसीसी बिल पास होने के बाद उत्तराखंड समान नागरिक संहिता लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार द्वारा पेश समान नागरिक संहिता 2024 विधेयक आज सदन में पारित होने पर उत्तराखंड विधानसभा के विधायकों ने जश्न मनाया और मिठाइयां बांटीं।

उत्तराखंड विधानसभा में यूसीसी पर बोलते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आजादी के बाद संविधान निर्माताओं ने अनुच्छेद 44 के तहत यह अधिकार दिया कि राज्य भी उचित समय पर यूसीसी लागू कर सकते हैं। इसे लेकर लोगों के मन में संदेह है। हमने संवैधानिक व्यवस्था के अनुरूप मसौदा तैयार किया।

उन्होंने कहा कि संविधान के सिद्धांतों पर काम करते हुए हमें समान नागरिक संहिता की जरूरत है। अब समय आ गया है कि हम वोट बैंक की राजनीति और राजनीतिक व्यक्तिगत लाभ से ऊपर उठें और एक ऐसे समाज का निर्माण करें जो बिना किसी भेदभाव के समान और समृद्ध हो।

ये कोई सामान्य विधेयक नहीं है। देवभूमि उत्तराखंड को इसका सौभाग्य मिला। भारत एक बहुत बड़ा देश है जिसमें बहुत सारे प्रदेश हैं लेकिन ये अवसर हमारे राज्य को मिला। हम सब गौरान्वित हैं कि हमें इतिहास लिखने और देवभूमि से देश को दिशा देने का अवसर मिला है।

Web Title: Uniform Civil Code (UCC) Bill passed by voice vote in Uttarakhand Assembly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे