आईआईटी-दिल्ली के नजदीक भूमिगत पाइपलाइन ठीक की गयी : दिल्ली जल बोर्ड

By भाषा | Updated: August 1, 2021 15:26 IST2021-08-01T15:26:51+5:302021-08-01T15:26:51+5:30

Underground pipeline repaired near IIT-Delhi: Delhi Jal Board | आईआईटी-दिल्ली के नजदीक भूमिगत पाइपलाइन ठीक की गयी : दिल्ली जल बोर्ड

आईआईटी-दिल्ली के नजदीक भूमिगत पाइपलाइन ठीक की गयी : दिल्ली जल बोर्ड

नयी दिल्ली, एक अगस्त दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के मुताबिक आईआईटी-दिल्ली के नजदीक फ्लाईओवर के नीचे पानी की एक भूमिगत पाइपलाइन में हो रहे रिसाव को ठीक कर दिया गया है। शनिवार को हुई भारी बारिश के बाद इस जगह सड़क का एक हिस्सा धंस गया था। दिल्ली जल बोर्ड ने रविवार को यह जानकारी दी।

डीजेबी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘करीब 24 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आईआईटी फ्लाईओवर के नीचे पानी की एक भूमिगत पाइपलाइन में हो रहे रिसाव को ठीक कर दिया गया है। एक अन्य गड़बड़ी को ठीक किया जा रहा है और साथ ही लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने सड़क के पुनर्निर्माण का कार्य भी पूरा कर दिया है।’’

इससे पहले पीडब्ल्यूडी ने कहा था कि पानी की पाइपलाइन में रिसाव होने के कारण सड़क का हिस्सा धंस गया था।

पीडब्ल्यूडी के मुख्य इंजीनियर शशि कांत ने कहा, ‘‘हमारे इंजीनियर मौके पर मौजूद हैं और सड़क को ठीक करने का काम कर रहे हैं। पानी की पाइपलाइन में रिसाव होने के कारण सड़क का हिस्सा धंस गया। यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है।’’

गौरतलब है कि दिल्ली में पिछले पांच दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक दिल्ली में शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे से रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 24 घंटे की अवधि के दौरान 126 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Underground pipeline repaired near IIT-Delhi: Delhi Jal Board

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे