Operation Ganga: ऑपरेशन गंगा के तहत आज 11 विशेष नागरिक उड़ानों से 2135 भारतीयों को वापस लाया गया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 6, 2022 05:46 PM2022-03-06T17:46:52+5:302022-03-06T23:52:25+5:30

ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन के पड़ोसी देशों से 11 विशेष नागरिक उड़ानों द्वारा आज 2135 भारतीयों को वापस लाया गया है।

Under Operation Ganga, 2135 Indians have been brought back today by 11 special civilian flights from Ukraine’s neighbouring countries | Operation Ganga: ऑपरेशन गंगा के तहत आज 11 विशेष नागरिक उड़ानों से 2135 भारतीयों को वापस लाया गया

Operation Ganga: ऑपरेशन गंगा के तहत आज 11 विशेष नागरिक उड़ानों से 2135 भारतीयों को वापस लाया गया

नई दिल्ली: यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए ऑपरेशन गंगा चलाया जा रहा है और अब तक हजारों भारतीय छात्रों और नागरिकों को निकाला जा चुका है। ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन के पड़ोसी देशों से 11 विशेष नागरिक उड़ानों द्वारा आज 2135 भारतीयों को वापस लाया गया है। इसके साथ ही 22 फरवरी, 2022 को विशेष उड़ानें शुरू होने के बाद से अब तक 15,900 से अधिक भारतीयों को वापस लाया जा चुका है। नागर विमानन मंत्रालय ने रविवार को इसकी जानकारी दी है। 

मंत्रालय ने कहा, कल, 8 विशेष उड़ानें संचालित होने की उम्मीद है, जिसमें बुडापेस्ट से 5 उड़ानें, सुसेवा से दो उड़ानें और बुखारेस्ट से एक उड़ान शामिल है, जिससे 1500 से अधिक भारतीयों को घर वापस लाया जाएगा। 

रूस-यूक्रेन की जंग के बीच भारत न केवल अपने नागरिकों को निकाल रहा है। बल्कि वह यूक्रेन की मानवीय आधार पर मदद भी कर रहा है। रविवार को ही भारत की ओर से मानवीय सहायता को भेजा गया है। भारत ने वायु सेना की विशेष उड़ान के माध्यम से पोलैंड के माध्यम से यूक्रेन को मानवीय सहायता भेजी है। 

इससे पहले शनिवार को भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया था कि पिछले 24 घंटों में 15 फ्लाइट भारत पहुंचीं हैं जिनमें लगभग 2900 भारतीयों को निकाला गया है। ऑपरेशन गंगा के तहत 63 उड़ानें अब तक लगभग 13,300 भारतीयों को लेकर भारत पहुंचीं हैं। उन्होंने कहा, अगले 24 घंटों में 13 और फ्लाइट शेड्यूल हैं। 

Web Title: Under Operation Ganga, 2135 Indians have been brought back today by 11 special civilian flights from Ukraine’s neighbouring countries

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे