अनियंत्रित कार ने छह स्कूली छात्रों को कुचला पांचों की मौत, एक घायल

By भाषा | Updated: March 24, 2021 20:01 IST2021-03-24T20:01:03+5:302021-03-24T20:01:03+5:30

Uncontrolled car crushes six school students, killing five, injuring one | अनियंत्रित कार ने छह स्कूली छात्रों को कुचला पांचों की मौत, एक घायल

अनियंत्रित कार ने छह स्कूली छात्रों को कुचला पांचों की मौत, एक घायल

जयपुर, 24 मार्च राजस्थान के जालौर जिले में एक अनियंत्रित कार ने बुधवार को स्कूल से पैदल घर लौट रहे छह विद्यार्थियों को कुचल दिया जिसमें से पांचों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की है।

पुलिस सहायक उपनिरीक्षक मोटाराम ने बताया कि करडा थाना क्षेत्र के दांतवाड़ा गांव में शाम को स्कूल से घर लौट रहे छह छात्रों को एक अनियंत्रत इनोवा कार ने कुचल दिया जिससे रमीला देवासी (12), वर्षा देवासी (13), विक्रम कुमार (14), सुरेश कुमार (14), और वीणा (12) की मौत हो गई जबकि कमला घायल हो गई।

उन्होंने बताया कि सभी विद्यार्थी कक्षा 9वीं और 10वीं के छात्र थे।

उन्होंने बताया कि तेज गति से आ रही इनोवा कार के दो टायर फट गये थे और कार सड़क से नीचे उतर कर झाड़ियों में चली गई थी।

उन्होंने बताया कि कार चालक सुरेश के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279, 304 (ए), 337,338 के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

गहलोत ने ट्वीट कर कहा, “जालौर में करडा क्षेत्र के गांव दांतवाड़ा में गाड़ी की टक्कर से स्कूल से लौट रहे पांच बच्चों की मृत्यु बेहद हृदयविदारक व दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल अभिभावकों एवं परिजनों के साथ हैं। ईश्वर उन्हें संबल प्रदान करें। घायल बच्ची के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uncontrolled car crushes six school students, killing five, injuring one

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे