बेकाबू कार तालाब में गिरी : सैनिक समेत तीन लोगों की मौत
By भाषा | Updated: December 12, 2021 13:40 IST2021-12-12T13:40:13+5:302021-12-12T13:40:13+5:30

बेकाबू कार तालाब में गिरी : सैनिक समेत तीन लोगों की मौत
सीतापुर (उत्तर प्रदेश), 12 दिसंबर सीतापुर जिले के रामपुर मथुरा इलाके में एक तेज रफ्तार कार के अनियंत्रित होकर एक तालाब में जा गिरने से उस पर सवार एक सैनिक समेत तीन लोगों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि शनिवार रात सैनिक रंजीत सिंह (32) अपने मित्रों रवि चौहान और सतीश वर्मा के साथ एक पार्टी में गए थे। वहां से लौटते वक्त रामपुर मथुरा क्षेत्र में बांसवाड़ा मोड़ पर उनकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और एक तालाब में जा गिरी।
उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने इस घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी। कार सवार तीनों लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।