मथुरा में हरियाणा की महिला के साथ चाचा-भतीजा ने मिलकर किया सामूहिक बलात्कार, आरोपी भतीजा गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 2, 2020 13:18 IST2020-10-02T13:18:28+5:302020-10-02T13:18:28+5:30

मथुरा के गेस्ट हाउस में देर रात पानी पीने के लिए उठी महिला के साथ वहां मौजूद कर्मचारियों व उसके भतीजे जगन ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

Uncle nephew gang-raped in Mathura with Haryana woman, accused nephew arrested | मथुरा में हरियाणा की महिला के साथ चाचा-भतीजा ने मिलकर किया सामूहिक बलात्कार, आरोपी भतीजा गिरफ्तार

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsघटनाक्रम के अनुसार पीड़िता पानी पीने के लिए उठी तो चाचा-भतीजा ने उसे ऊपरी मंजिल पर यह कहकर बुला लिया कि आरओ का पानी ऊपर है।महिला का आरोप है कि जैसे ही वह पानी पीने के इरादे से ऊपर पहुंची, तो दोनों ने मिलकर उसे पकड़ लिया और उसके साथ दुराचार किया।पुलिस ने कहा कि दूसरा आरोपी भी जल्द सलाखों के पीछे होगा। महिला का डॉक्टरी मुआयना कराया गया है।

मथुराउत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में मंगलवार की रात अलीगढ़ से कामां जा रहे हरियाणा के एक परिवार की महिला के साथ गोवर्धन के रास्ते में स्थित गेस्ट हाउस में कथित रूप से दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने गेस्ट हाउस के एक आरोपी कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा आरोपी फरार हो गया है।

पुलिस अधीक्षक (देहात) श्रीश चन्द्र ने बताया, ‘‘यह घटना मंगलवार की रात उस समय घटी, जब हरियाणा के नूंह जिले के मेवात कस्बा निवासी परिवार की गाड़ी मध्य रात्रि के समय गोवर्धन मार्ग पर सतोहा गांव के समीप खराब हो गई। तब वे लोग ग्रामीणों की सलाह पर निकट ही स्थित सैनी सेवा सदन में रुक गए।

वहीं, देर रात पानी पीने के लिए उठी महिला के साथ वहां मौजूद कर्मचारियों नाहर व उसके भतीजे जगन ने इस घटना को अंजाम दिया।" उन्होंने बताया कि घटनाक्रम के अनुसार पीड़िता पानी पीने के लिए उठी तो चाचा-भतीजा ने उसे ऊपरी मंजिल पर यह कहकर बुला लिया कि ऊपर आरओ का पानी उपलब्ध है जबकि नीचे का पानी खारा है।

महिला का आरोप है कि जैसे ही वह पानी पीने के इरादे से ऊपर पहुंची, तो दोनों ने मिलकर उसे पकड़ लिया और उसके साथ दुराचार किया।" एसपी देहात ने बताया कि पुलिस ने आरोपी भतीजे जगन को मौके से गिरफ्तार कर लिया है और उसके बताए ठिकानों पर छापामारी कर चाचा नाहर को भी गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘दूसरा आरोपी भी जल्द सलाखों के पीछे होगा। महिला का डॉक्टरी मुआयना कराया गया है।’’  

Web Title: Uncle nephew gang-raped in Mathura with Haryana woman, accused nephew arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे