बिजनौर में चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या

By भाषा | Updated: May 9, 2021 12:59 IST2021-05-09T12:59:40+5:302021-05-09T12:59:40+5:30

Uncle and nephew shot dead in Bijnor | बिजनौर में चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या

बिजनौर में चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या

बिजनौर (उप्र), नौ मई, बिजनौर के धौकलपुर गांव में हत्या के आरोपी चाचा एवं भतीजे की दिन दिहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी।

पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह ने बताया कि धीर सिंह(50) और उसका भतीजे अंकुर(24) रविवार सुबह लगभग नौ बजे खेत से लौट रहे थे, तभी धौकलपुर गांव से कुछ दूरी पर तीन-चार हथियारबंद बदमाशों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि हत्या करने के बाद बदमाश घटनास्थल से फरार हो गये।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 15 अगस्त 2015 को गांव निवासी अमन सिंह की हत्या हुई थी और इस मामले में धीर सिंह, उसका भाई जगवीर और भतीजा अंकुर जेल गये थे। धीर सिंह और अंकुर जमानत पर रिहा हो गए थे।

पुलिस को संदेह है कि अमन सिंह की हत्या का बदला लेने के लिए ही चाचा-भतीजे की हत्या की गयी है।

पुलिस अधिकारियों ने अभियुक्तों की तलाश के लिए चार टीम गठित की हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uncle and nephew shot dead in Bijnor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे