उमेश पाल हत्याकांड: मायावती ने पूछा- क्या सरकार दूसरा 'विकास दूबे काण्ड' करेगी?

By शिवेंद्र राय | Updated: March 7, 2023 21:22 IST2023-03-07T18:25:59+5:302023-03-07T21:22:41+5:30

मायावती ने एक के बाद एक दो ट्वीट्स में कहा कि क्या सरकार दूसरा ’विकास दूबे काण्ड’ करेगी? मायावती ने कहा कि राजू पाल हत्याकाण्ड के गवाह उमेश पाल की दिन दहाड़े हुई हत्या को लेकर यूपी सरकार खासकर कानून व्यवस्था को लेकर काफी तनाव व दबाव में है।

Umesh Pal murder Mayawati asked Will the government do another Vikas Dubey scandal Said UP police is under pressure | उमेश पाल हत्याकांड: मायावती ने पूछा- क्या सरकार दूसरा 'विकास दूबे काण्ड' करेगी?

और बसपा सुप्रीमो मायावती

Highlightsउमेश पाल हत्याकांड पर मायावती का ट्वीटकहा- क्या सरकार दूसरा ’विकास दूबे काण्ड’ करेगी?कहा- कानून व्यवस्था को लेकर काफी तनाव व दबाव में है पुलिस

लखनऊ: प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस और एसटीएफ ने कौंधियारा में हुई मुठभेड़ में बदमाश विजय उर्फ उस्मान चौधरी को ढेर कर दिया। इस मामले में यूपी पुलिस एक और आरोपी अरबाज को एनकाउंटर में मार चुकी है। यूपी पुलिस की इस एनकाउंटर कार्रवाई पर अब उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने सवाल उठाए हैं। 

मायावती ने एक के बाद एक दो ट्वीट्स में कहा कि क्या सरकार दूसरा ’विकास दूबे काण्ड’ करेगी? मायावती ने लिखा, "प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकाण्ड के बाद इस सम्बंध में काफी आपाधापी में अब तक की गई पुलिस कार्रवाई जो जनता के सामने आई है, उससे लोगों में यूपी में कानून के राज के प्रति भारी संदेह है कि क्या सरकार अपनी विफलताओं पर पर्दा डालने के लिए दूसरा ’विकास दूबे काण्ड’ करेगी? वैसे पुराने राजू पाल हत्याकाण्ड के गवाह उमेश पाल की दिन दहाड़े हुई हत्या को लेकर यूपी सरकार खासकर कानून व्यवस्था को लेकर काफी तनाव व दबाव में है, किन्तु पूरा देश देख रहा है कि क्या सरकार कानून द्वारा कानून के राज पर अमल करेगी या अपराधियों को सड़क पर समाप्त करके अपराध रोकेगी?"

दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री भी गाड़ी पलटने जैसी बात कह चुके हैं। इसके बाद से ही अतीक अहमद और उनके परिजनों और सहयोगियों के खिलाफ सख्त पुलिसिया कार्रवाई का संदेह जताया जा रहा है। इस संबंध में सपा के राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव ने भी मंगलवार को दावा किया कि अतीक अहमद के पढ़ने वाले दो लड़कों को पुलिस पहले ही पकड़ चुकी है और उनमें से एक की हत्या हो जाएगी। 

बता दें कि बिकरू हत्याकांड के मुख्य आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे को  कानपुर से महज 17 किलोमीटर दूर भौती नाम की जगह पर एनकाउंटर में एसटीएफ ने मार गिराया था। एसटीएफ विकास दुबे को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार करके ला रही थी। विकास दुबे को वापस उत्तर प्रदेश लाए जाने के दौरान बारिश के कारण गीली हुई सड़क पर गाड़ी पलट गई थी। पुलिस के अनुसार दुबे ने भागने की कोशिश की थी और मारा गया। हालांकि पुलिस की इस थ्योरी पर सवाल भी उठे थे। लेकिन बाद में जांच के बाद इस एनकाउंटर को सही माना गया।
 

Web Title: Umesh Pal murder Mayawati asked Will the government do another Vikas Dubey scandal Said UP police is under pressure

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे