उमा भारती के विधायक भतीजे की SUV की चपेट में आने से 3 की मौत, MLA का दावा- मेरी गाड़ी से नहीं हुआ हादसा

By भाषा | Published: October 7, 2019 08:43 PM2019-10-07T20:43:45+5:302019-10-07T20:43:45+5:30

बीजेपी विधायक राहुल सिंह लोधी ने दावा किया है कि यह हादसा उनकी गाड़ी से नहीं हुआ है। विधायक के अनुसार जब यह हादसा हुआ, उस वक्त वे घटनास्थल से करीब 20 किलोमीटर दूर अपने विधानसभा क्षेत्र के फुटेर गांव में थे।

Uma Bharti nephew's SUV hits motorcycle, 2 killed | उमा भारती के विधायक भतीजे की SUV की चपेट में आने से 3 की मौत, MLA का दावा- मेरी गाड़ी से नहीं हुआ हादसा

भाजपा विधायक राहुल सिंह लोधी की गाड़ी से दुर्घटना, 3 की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsबीजेपी विधायक राहुल सिंह लोधी की कथित एसयूवी की चपेट में आने से 3 मोटरसाइकिल सवार की मौतविधायक लोधी पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती के भतीजे हैंविधायक का दावा- मेरी गाड़ी से हादसा नहीं हुआ, पुलिस कर रही है मामले की जांच

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर टीकमगढ़-छतरपुर मार्ग पर पपावनी के पास सोमवार को भाजपा विधायक राहुल सिंह लोधी की कथित एसयूवी की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत हो गई। लोधी टीकमगढ़ जिले की खरगापुर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक हैं और वह पूर्व केन्द्रीय मंत्री उमा भारती के भतीजे हैं।

पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना आज अपराह्न करीब तीन बजे हुई और जिस एसयूवी से यह हादसा हुआ, वह कथित तौर पर भाजपा विधायक राहुल सिंह लोधी की थी। हालांकि, विधायक लोधी ने दावा किया है कि उनकी एसयूवी से यह हादसा नहीं हुआ है।

टीकमगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने बताया कि मृतकों की पहचान बृजेन्द्र अहिरवार (25) और रवि अहिरवार (23) के रूप में हुई है। इन दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दोनों टीकमगढ़ जिले के निवासी थे। वहीं, इस हादसे में एक और व्यक्ति मदन की मौत उपचार के दौरान हुई।

सुजानिया ने बताया कि हादसे के वक्त ये तीनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर टीकमगढ़ से बलदेवगढ़ की ओर जा रहे थे, जबकि एसयूवी विपरीत दिशा से आ रही थी। उन्होंने कहा कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विधायक राहुल सिंह लोधी की एसयूवी ने ही मोटरसाइकिल को टक्कर मारी थी। सुजानिया ने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि घटना के वक्त विधायक अपने वाहन में थे या नहीं।

विधायक का दावा, मेरी एसयूवी से हादसा नहीं हुआ

वहीं, विधायक लोधी ने दावा किया, 'मेरी एसयूवी से यह हादसा नहीं हुआ है। जब यह हादसा हुआ, उस वक्त मैं घटनास्थल से करीब 20 किलोमीटर दूर अपने विधानसभा क्षेत्र के फुटेर गांव में था। मेरे चालक ने गांव जाते वक्त मार्ग पर गुजरते हुए इस हादसे को घटित होते हुए देखा था।।' 

उन्होंने दावा किया, 'मेरा चालक मुझे फुटेर गांव में लेने आ रहा था। मेरे चालक ने इस हादसे के बारे में स्थानीय पुलिस को सूचना भी दी थी।' 

सूत्रों के अनुसार मामले की जानकारी होते ही सैकड़ों ग्रामीण दोनों मृतकों के शवों को लेकर घटना के विरोध और विधायक राहुल सिंह लोधी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर घटनास्थल पर धरने पर बैठ गये, जिससे पिछले तीन घंटे से टीकमगढ़-छतरपुर मार्ग पर यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए मौके पर व्यापक पुलिस बल तैनात किया गया है।

Web Title: Uma Bharti nephew's SUV hits motorcycle, 2 killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे