उल्फा (आई) ने तेल कंपनी के दो अपहृत कर्मचारियों की रिहाई पर फैसला टाला

By भाषा | Published: February 21, 2021 10:02 PM2021-02-21T22:02:44+5:302021-02-21T22:02:44+5:30

ULFA (I) adjourns decision on release of two hijacked employees of oil company | उल्फा (आई) ने तेल कंपनी के दो अपहृत कर्मचारियों की रिहाई पर फैसला टाला

उल्फा (आई) ने तेल कंपनी के दो अपहृत कर्मचारियों की रिहाई पर फैसला टाला

गुवाहाटी, 21 फरवरी प्रतिबंधित उल्फा (आई) ने रविवार को कहा कि संगठन ने एक तेल कंपनी के अपहृत दो कर्मचारियों पर कोई कदम उठाने के बारे में निर्णय को आगे के लिए ‘‘टाल’’ दिया है और सकारात्मक परिणाम के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ वार्ता जारी रखेगा।

यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम- स्वतंत्र (उल्फा-आई) के प्रमुख परेश बरूआ ने गौहाटी प्रेस क्लब के महासचिव संजय राय को फोन पर सूचित किया कि दोनों कर्मचारियों की रिहाई पर चर्चा जारी है और ‘‘हमें उम्मीद है कि सकारात्मक परिणाम निकलेगा।’’

बहरहाल, बरूआ ने कहा, ‘‘मुद्दे के समाधान के लिए एक निश्चित समय सीमा होगी और उनकी रिहाई के लिए वार्ता अंतहीन नहीं हो सकती है।’’

उग्रवादियों ने क्वीपो ऑयल एवं गैस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के दो कर्मचारियों का पिछले वर्ष 21 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले के कुमाचैखा से अपहरण कर लिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ULFA (I) adjourns decision on release of two hijacked employees of oil company

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे