यूक्रेन संकट: रूसी राजदूत ने संघर्षग्रस्त क्षेत्रों से भारतीयों को निकालने का भरोसा दिलाया, कहा- सुरक्षित मार्ग बनाने पर काम कर रहे

By विशाल कुमार | Updated: March 2, 2022 14:37 IST2022-03-02T14:32:27+5:302022-03-02T14:37:35+5:30

भारत में रूस के राजदूत पद के लिए नामित डेनिस अलीपोव ने भरोसा जताया कि पश्चिमी प्रतिबंधों के कारण भारत को एस-400 मिसाइल प्रणाली की आपूर्ति करने में कोई बाधा नहीं दिखती।

ukraine crisis russian envoy assures evacuation of Indians from conflict-hit areas | यूक्रेन संकट: रूसी राजदूत ने संघर्षग्रस्त क्षेत्रों से भारतीयों को निकालने का भरोसा दिलाया, कहा- सुरक्षित मार्ग बनाने पर काम कर रहे

यूक्रेन संकट: रूसी राजदूत ने संघर्षग्रस्त क्षेत्रों से भारतीयों को निकालने का भरोसा दिलाया, कहा- सुरक्षित मार्ग बनाने पर काम कर रहे

Highlightsअलीपोव ने कहा है कि हम यूक्रेन में संघर्षग्रस्त क्षेत्रों में भारतीयों की सुरक्षा को लेकर सम्पर्क में है।यूक्रेन से भारतीयों की वापसी के लिए गलियारा जल्द से जल्द शुरू करने का भरोसा दिलाया।अलीपोव ने कहा कि भारत को एस-400 मिसाइल प्रणाली की आपूर्ति करने में कोई बाधा नहीं।

नई दिल्ली:भारत में रूस के राजदूत पद के लिए नामित डेनिस अलीपोव ने कहा है कि हम यूक्रेन में खारकीव, सूमी और अन्य संघर्षग्रस्त क्षेत्रों में भारतीयों की सुरक्षा को लेकर भारत के साथ सम्पर्क में है। उन्होंने कहा कि हम यूक्रेन में संघर्षग्रस्त क्षेत्रों में फंसे भारतीयों के लिए गलियारा और सुरक्षित मार्ग बनाने पर गहनता से काम कर रहे हैं।

बता दें कि, रूसी राजदूत का यह बयान बीते मंगलवार को यूक्रेन में रूसी हमले में एक भारतीय मेडिकल छात्र की मौत के बाद आया है। खाने-पीने के सामान के लिए बंकर से बाहर गए 21 वर्षीय नवीन गोलाबारी की चपेट में आ गए थे, जिसमें उनकी मौत हो गई थी।

यूक्रेन से भारतीयों की वापसी के लिए गलियारा कब चालू होगा, यह पूछे जाने पर भारत में रूस के राजदूत पद के लिए नामित डेनिस अलीपोव ने कहा कि यह जल्द से जल्द होगा।

इसके साथ ही अलीपोव ने कहा कि यूक्रेन की स्थिति के आकलन के आधार पर भारत का रुख ‘‘निष्पक्ष’’ है और ऐसा इसलिए नहीं है कि वह रूसी हथियारों पर निर्भर है। उन्होंने यह भी भरोसा जताया कि पश्चिमी प्रतिबंधों के कारण भारत को एस-400 मिसाइल प्रणाली की आपूर्ति करने में कोई बाधा नहीं दिखती।

अलीपोव ने कहा कि हम संयुक्त राष्ट्र में हमारी स्थितियों को लेकर समन्वय कायम करते हैं और भारत को अपने रुख के बारे में सूचित करते हैं। मौजूदा स्थिति के बारे में भारत के साथ नवीनतम जानकारी साझा करने का हम हर संभव प्रयास करते हैं।

Web Title: ukraine crisis russian envoy assures evacuation of Indians from conflict-hit areas

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे