उज्जैन: महाकाल को दो महीने में दान में मिली 14 लाख रुपये की चीजें

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: August 30, 2019 08:16 PM2019-08-30T20:16:24+5:302019-08-30T20:16:24+5:30

मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में बीते दो महीने में लाखों रुपये की चीजें दान की गईं। श्रद्धालुओं ने दिल खोलकर हीरे, सोने और चांदी से बनी चीजें दान कीं।

Ujjain: Things worth Rs 14 lakh donated in two months to Mahakal | उज्जैन: महाकाल को दो महीने में दान में मिली 14 लाख रुपये की चीजें

मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर को बीते दो महीने में लाखों रुपये का दान प्राप्त हुआ है।

Highlightsउज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर को बीते दो महीने में दान में मिली 14 लाख रुपये कीमत की चीजेंभगवान महाकाल को अर्पित की गई चीजों में हीरे, सोने और चांदी के बने सामान भी शामिल हैं।

मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित श्री महाकाल मंदिर में बीते दो महीनों में श्रद्धालुओं ने लाखों रुपये कीमत की चीजें दान कीं। पूणे निवासी प्रसाद भिमाले और डॉ. सागर कोलते ने श्री महाकालेश्‍वर मंदिर में अपने गुरू की प्रेरणा से भगवान को स्‍वर्ण मंडित रुद्राक्ष की माला, पार्वती माता हेतु सोने का मंगलसूत्र जिसकी दोनों कटोरी में 0.35 कैरेट के दो हीरे लगे है, नंदी जी के लिए सोने के दो नेत्र जिसमें 0.25 कैरेट के दो हीरे लगे है, सोने का बिल्‍वपत्र, सोने की गौमाता ठप्‍पा, गणपति हेतु सोने की दुर्वा अर्पित की। 

सोने की सभी वस्‍तुओं का कुल वजन 175 ग्राम है। जिसकी कुल कीमत लगभग रुपये 7 लाख 47 हजार 928 है।

श्री भीमाले द्वारा चांदी का डमरू, पंचारती, एक थाली, दो कटोरी, दो चम्‍मच, एक लोटा एवं एक कलश भी श्री महाकालेश्‍वर भगवान को अर्पित किया। जिसका कुल वजन 4 किलो 241 ग्राम है और अनुमानि‍त राशि रू. 1 लाख 96 हजार 857 है। 

उल्लेखनीय है कि पिछले महीने भी श्रद्धालुओं द्वारा पांच लाख रुपये मूल्य से भी अधिक की चीजें श्री महाकालेश्‍वर भगवान को अर्पित की गई थीं, जिसमें 100 ग्राम (10 तोला) सोने के तीन हीरे लगे त्रिनेत्र भी शामिल हैं। 

दानदाता ने गर्भगृह में श्री महाकालेश्‍वर भगवान का पूजन और अभिषेक कर सोने, चांदी की सामग्री को भगवान एवं उनके परिवार को अर्पित किया। उसके पश्‍चात मंदिर के नंदी मंडपम में उप प्रशासक आशुतोष गोस्‍वामी को सौंपा।

Web Title: Ujjain: Things worth Rs 14 lakh donated in two months to Mahakal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे