उज्जैन: गुंडों ने लड़की को घर में घुसकर अगवा करने का किया प्रयास, मां-बाप और भाई को भी पीटा

By बृजेश परमार | Updated: December 8, 2022 20:49 IST2022-12-08T20:49:19+5:302022-12-08T20:49:19+5:30

मामला चिमनगंज थाना अंतर्गत तिरूपति गोल्ड में बदमाशों ने अंजाम दिया है। गुंडा गैंग भी यहीं की है। पुलिस का कहना है कि एफआईआर वीडियो रिकार्डिंग के साथ की गई है।

Ujjain: The goons tried to kidnap the girl by entering the house, beat up the parents and brother | उज्जैन: गुंडों ने लड़की को घर में घुसकर अगवा करने का किया प्रयास, मां-बाप और भाई को भी पीटा

उज्जैन: गुंडों ने लड़की को घर में घुसकर अगवा करने का किया प्रयास, मां-बाप और भाई को भी पीटा

Highlightsविरोध करने पर लड़की को नाक पर ईंट मारीबावजूद पुलिस ने मात्र मारपीट का मामला दर्ज कियाएफआईआर वीडियो रिकार्डिंग के साथ की गई है

उज्जैन: चिमनगंज थाना क्षेत्र में गुंडों की गैंग ने घर में घुसकर एक परिवार के साथ मारपीट की है। लड़की को घर में घुसकर अगुवा करने का प्रयास किया है। विरोध करने पर लड़की को ईंट मार कर गंभीर घायल कर दिया। लड़की का आरोप है कि पुलिस ने कहने के बावजूद मात्र मारपीट का प्रकरण दर्ज हुआ है। पुलिस का कहना है कि एफआईआर वीडियो रिकार्डिंग के साथ की गई है। जैसा उन्होंने कहा वैसा ही दर्ज है। अब वे क्यो ऐसा बोल रही है ये वही बता सकती है।

मामला चिमनगंज थाना अंतर्गत तिरूपति गोल्ड में बदमाशों ने अंजाम दिया है। गुंडा गैंग भी यहीं की है। पीड़ित लड़की तृप्ति सिंह राठौड़  23 वर्ष के अनुसार बुधवार रात को वह घर के बरामदे में दो दिन पूर्व बडे़ भाई की शादी का सामान बटोर रही थी। 

इसी दौरान क्षेत्र का बदमाश आशीष रघुवंशी एवं एक अन्य युवक वहां आए और जाली में से झांकने लगे। पूछने पर की आपको क्या काम है तो बोले की हम तुम्हे उठा ले जाने आए हैं आज पार्टी मनाना है। युवती जब घर में गई तो दोंनों उसके पीछे घर में घुस गए एवं युवती के पिता प्रेमसिंह राठौड़ के सामने ही उसका हाथ पकड़ कर उसे ले जाने लगे। पूछने पर उन्हे भी कहा कि तेरी लड़की को ले जाने आए हैं।

युवती के बड़ा भाई हेमंतसिंह के आने पर  विवाद हुआ और  मारपीट हो गई। गुंडों ने युवती को नाक पर ईंट मार दी और भाग गए। 15 मिनिट बाद ही एक दर्जन से ज्यादा गुंडे हथियारों से लेस होकर आए और उन्होंने युवती के पिता  प्रेमसिंह माता कृष्णा बाई के साथ ही भाई हेमंतसिंह के साथ जमकर मारपीट कर उन्हे घायल कर दिया। 15 मिनिट तक मारपीट, घर में तोड़फोड़ करने के बाद सभी फरार हो गए। 

इस दौरान युवती ने अपने आप को घर के आंतरिक कमरे में बंद कर जैसे तैसे बचाया। गुंडों के जाने के बाद परिवार चिमनगंज थाने पहुंचा। यहां से युवती सहित उसके परिवार का सामान्य मेडिकल करवा दिया गया जबकि रात से ही उसे नाक से ब्लिडिंग हो रही है। ब्लिडिंग के कारण गुरुवार को युवती को पुन: जिला अस्पताल ले जाने पर यहां के डाक्टरों ने उसे निजी अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। 

निजी अस्पताल में भर्ती युवती का कहना है कि रात में ही उसने थाना पुलिस को बताया था कि आरोपी एवं उसके साथियों ने उसका हाथ पकड़ा और उसे अगुवा कर ले जा रहे थे परिवार के विरोध करने पर वे नाकाम रहे हैं। विरोध की स्थिति में ही मारपीट की गई। पुलिस ने आरोपी आशीष एवं उसके साथियों के खिलाफ मात्र सामान्य मारपीट का प्रकरण दर्ज किया है।

इस बारे में थाना प्रभारी जितेंद्र भास्कर ने बताया कि रात को ही फरियादी तृप्ति के कहे अनुसार वीडियो रिकार्डिंग के साथ एफआईआर दर्ज की गई। रिकार्डिंग में उन्होंने जो जो कहा सब दर्ज किया गया है। वीडियो हमारे पास सुरक्षित है। फरियादी के कहे अनुसार भादवि की धारा 451, 323, 336, 294, 427, 506 में प्रकरण दर्ज किया गया है।

Web Title: Ujjain: The goons tried to kidnap the girl by entering the house, beat up the parents and brother

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे