उज्जैन के अस्पताल में आग, मरीजों को किया गया दूसरे अस्पतालों में भर्ती

By भाषा | Updated: April 4, 2021 22:12 IST2021-04-04T22:12:32+5:302021-04-04T22:12:32+5:30

Ujjain hospital fire, patients admitted to other hospitals | उज्जैन के अस्पताल में आग, मरीजों को किया गया दूसरे अस्पतालों में भर्ती

उज्जैन के अस्पताल में आग, मरीजों को किया गया दूसरे अस्पतालों में भर्ती

उज्जैन (मप्र), चार अप्रैल मध्य प्रदेश के उज्जैन में रविवार को एक निजी अस्पताल में आग लग गई,जिसके बाद वहां भर्ती मरीजों को तुरंत अन्य अस्पतालों में स्थानांतरित किया गया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

जिलाधिकारी आशीष सिंह ने बताया कि चार मरीज आग के धुएं से प्रभावित हुए और इनमें दो की हालत गंभीर है। इन मरीजों को बेहतर उपचार के लिये इंदौर रेफर किया गया है।

सिंह ने बताया कि दोपहर जब पाटीदार अस्पताल में आग लगी तब वहां 80 मरीज भर्ती थे। इसमें कोरोना वायरस से संक्रमित 62 मरीज भी शामिल हैं। आग लगने के तुरंत बाद सभी मरीजों को दूसरे अस्पतालों में भेज दिया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और घटना में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

उन्होंने बताया कि आग के धुएं के कारण परिसर में कुछ मरीजों को बेचैनी महसूस हुई और उन्हें निकट के अन्य अस्पतालों में भेजा गया। जबकि गंभीर हालत वाले मरीजों को दूसरे अस्पतालों के आईसीयू में स्थानांतरित किया गया।

उन्होंने कहा कि आग लगने का कारण फिलहाल मालूम नहीं हो सका है।

उन्होंने बताया कि आग लगने के समय अस्पताल के आईसीयू में कुल 12 मरीजों का उपचार चल रहा था।

जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि गंभीर हालत वाले मरीजों के उपचार का खर्च सरकार वहन करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ujjain hospital fire, patients admitted to other hospitals

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे