UGC NET 2023 June Exam: यूजीसी नेट जून साइकल की परीक्षा का हुआ ऐलान, इस तारीख से शुरू होगा एग्जाम, देखें शेयडूल

By आजाद खान | Updated: December 31, 2022 12:04 IST2022-12-31T11:55:37+5:302022-12-31T12:04:39+5:30

इससे पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा यूजीसी नेट दिसंबर साइकल की परीक्षा का एलान हुआ था। यह परीक्षा 21 फरवरी से 10 मार्च 2023 तक होगा। ऐसे में एजेंसी द्वारा अब जून साइकल के परीक्षा की भी तारीख जारी कर दी गई है।

UGC NET 2023 June cycle Exam december date declared know here full schedule | UGC NET 2023 June Exam: यूजीसी नेट जून साइकल की परीक्षा का हुआ ऐलान, इस तारीख से शुरू होगा एग्जाम, देखें शेयडूल

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsयूजीसी नेट जून साइकल की परीक्षा का ऐलान हो गया है। इससे पहले दिसंबर साइकल की परीक्षा का एलान हुआ था।ऐसे में इस परीक्षा के बारे में ज्यादा जानने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर भी जा सकते है।

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा यूजीसी नेट जून की परीक्षा का एलान कर दिया है। ये परीक्षा 13 जून से 22 जून तक होने वाली है। ऐसे में जो उम्मीदवार इसमें आवेदन करना चाहते है वे जल्दी करें और जाकर अपना एप्लीकेशन जमा कर दें। 

आपको बता दें कि एनटीए द्वारा हर साल जून और दिसंबर के महीनें में इन परीक्षाओं आयोजन होता है। ऐसे में दिसंबर साइकल की परीक्षा का एलान पहले ही हो गया है, अब जून साइकल का एलान हुआ है। 

आवेदन की यह है आखिरी तारीख

यूजीसी नेट के जून की परीक्षा (UGC NET Exam 2023) का एलान हो गया है और ऐसे में आवेदन की प्रक्रिया 29 दिसंबर 2022 से शुरू हो गई है। इस परीक्षा में जो उम्मीदवार बैठना चाहते है वे जल्द से जल्द अपना आवेदन जमा कर लें।  

आपको बता दें कि एजेंसी द्वारा इस जून साइकल के आवेदन के लिए आखिरी तारीख 17 जनवरी 2023 रखी गई है। उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए उन्हें ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाना होगा और मांगी गई जानकारी देकर अवेदन जमा करना होगा। 

इससे पहले दिसंबर के साइकल के परीक्षा का हुआ था एलान

गौरतलब है कि इससे पहले यूजीसी- राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) के दिसंबर साइकल के परीक्षा का एलान हुआ था और यह परीक्षा 21 फरवरी से 10 मार्च, 2023 होगा। ऐसे में इसके लिए भी 29 दिसंबर, 2022 से आवेदन लेना शुरू हो गया है। वहीं अगर बात करेंगे कि आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख की तो एजेंसी द्वारा यह तारीख 17 जनवरी, 2023 रखी गई है।

यही नहीं एनटीए द्वारा ली जाने वाली और भी परीक्षाओं के तारीखों का एलान हो गया है। एजेंसी ने जेईई मेन्स, सीयूईटी पीजी-यूजी सहित कई और परीक्षाओं का भी एलान किया है और उनकी एग्जाम के तारीखों को भी बताया गया है। ऐसे में इसकी पूरी जानकारी के लि उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं और वहां से पूरी जानकारी लें। 

Web Title: UGC NET 2023 June cycle Exam december date declared know here full schedule

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे