उद्धव सरकार ने लिया बड़ा फैसला, महाराष्ट्र में मकान मालिकों को किरायेदार से 3 माह तक किराया नहीं लेने का आदेश हुआ जारी

By अनुराग आनंद | Updated: April 17, 2020 17:18 IST2020-04-17T17:15:29+5:302020-04-17T17:18:48+5:30

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के कार्यालय ने आदेश जारी कर प्रदेश के मकान मालिकों से उनके घर में रहने वाले किरायेदार पर किराये के लिए अगले तीन माह तक दवाब नहीं बनाने का आदेश दिया है।

Uddhav thackrey government takes big decision, orders issued to landlords in Maharashtra not to take rent from tenant for 3 months | उद्धव सरकार ने लिया बड़ा फैसला, महाराष्ट्र में मकान मालिकों को किरायेदार से 3 माह तक किराया नहीं लेने का आदेश हुआ जारी

उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)

Highlightsमहाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामले अब तक देश के दूसरे राज्यों की तुलना में अधिक है।महाराष्ट्र के मुंबई में अकेले 1000 से अधिक मामले सामने आए हैं।

मुंबई: महाराष्ट्र राज्य आवास विभाग ने एक आदेश जारी कर कहा है कि मकान मालिकों को कम से कम 3 महीने के लिए किराए के संग्रह को स्थगित करने के निर्देश जारी करता है।

इस अवधि के दौरान, किसी भी किरायेदार को किराए का भुगतान नहीं करने के कारण किराए के घर से बेदखल किए जाने पर राज्य सरकार की ओर से कार्रवाई की जाएगी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के कार्यालय ने भी इस आदेश को जारी किया है। 

बता दें कि कोरोना वायरस से देश के सबसे प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। महाराष्ट्र में शुक्रवार (17 अप्रैल) को केसों की संख्या बढ़कर 3205  हो गई है। पिछले 24 घंटे में राज्य में 288 नए मरीज मिले हैं जबकि 7 और लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में मृतकों की संख्या बढ़कर 194 हो गई है।

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 194 लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे ज्यादा 194 मौतें महाराष्ट्र में हुई है। इसके बाद मध्य प्रदेश में 53, दिल्ली में 38, गुजरात में 36 और तेलंगाना में 18 मौतें हुई हैं। तमिलनाडु में 15 मौतें हुई हैं जबकि आंध्र प्रदेश में 14 लोगों की मौत हुई। इसके अलावा पंजाब, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में 13-13 मौतें हुई हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पश्चिम बंगाल में 10 और जम्मू-कश्मीर में चार मौतें हुई हैं। केरल, हरियाणा और राजस्थान में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा झारखंड में दो लोगों की मौत हुई है। वहीं मेघालय, बिहार, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक मौत हुई हैं।

Web Title: Uddhav thackrey government takes big decision, orders issued to landlords in Maharashtra not to take rent from tenant for 3 months

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे