Uddhav Thackery meets Raj Thackeray: नगर निगम चुनाव से पहले हलचल तेज?, राज-उद्धव ठाकरे की मुलाकात, बदलेंगे समीकरण, जानें क्या है संभावना

By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 24, 2025 11:23 IST2025-02-24T11:22:53+5:302025-02-24T11:23:57+5:30

Uddhav Thackery meets Raj Thackeray: राजनीतिक रूप से अलग हो चुके दोनों भाई रविवार शाम अंधेरी इलाके में सरकारी अधिकारी महेंद्र कल्याणकर के बेटे के विवाह समारोह में एक साथ देखे गए।

Uddhav Thackery meets Raj Thackeray live bmc 2025 Municipal Corporation elections Raj-Uddhav Thackeray's meeting equations change know what possibility | Uddhav Thackery meets Raj Thackeray: नगर निगम चुनाव से पहले हलचल तेज?, राज-उद्धव ठाकरे की मुलाकात, बदलेंगे समीकरण, जानें क्या है संभावना

file photo

HighlightsUddhav Thackery meets Raj Thackeray: रश्मि ठाकरे से राज ठाकरे की मुलाकात हुई।Uddhav Thackery meets Raj Thackeray: राजनीतिक मतभेद सुलझने की अटकलें तेज हो गई हैं।Uddhav Thackery meets Raj Thackeray: आपसी मतभेद खत्म करने की संभावना बन सकती है।

मुंबईः महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे लगातार सुर्खियों में हैं। कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस से मुलाकात की थी और आज राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे की मुलाकात से राजनीतिक अटकलें तेज हो गई है। महाराष्ट्र में बीएमसी सहित कई शहर में नगर निगम चुनाव हैं। ठाकरे की अपने चचेरे भाई और शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुंबई में एक विवाह समारोह में मुलाकात हुई जिसके बाद महाराष्ट्र में आगामी नगर निगम चुनावों से पहले दोनों के बीच राजनीतिक मतभेद सुलझने की अटकलें तेज हो गई हैं।

राजनीतिक रूप से अलग हो चुके दोनों भाई रविवार शाम अंधेरी इलाके में सरकारी अधिकारी महेंद्र कल्याणकर के बेटे के विवाह समारोह में एक साथ देखे गए। शादी समारोह के दौरान महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे से राज ठाकरे की मुलाकात हुई।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि एमएनएस और शिवसेना (उबाठा) के बीच आगामी नगर निगम चुनावों, खासतौर पर आर्थिक रूप से समृद्ध बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनावों को ध्यान में रखते हुए आपसी मतभेद खत्म करने की संभावना बन सकती है।

हालांकि, अभी तक नगर निकाय चुनावों की तारीखों की घोषणा नहीं हुई है। पिछले दो महीनों में यह तीसरा मौका था जब दोनों भाइयों की सार्वजनिक रूप से मुलाकात हुई जिससे दोनों दलों के बीच संबंधों में सुधार की अटकलें तेज हो गई हैं।

राज ठाकरे ने वर्ष 2005 में (तत्कालीन एकीकृत) शिवसेना छोड़ दी थी और अगले वर्ष अपनी अलग पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का गठन किया था। पिछले साल महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में विपक्षी महाविकास अघाड़ी गठबंधन का हिस्सा रही शिवसेना (उबाठा) ने 20 सीटें जीती थीं जबकि एमएनएस को कोई भी सीट नहीं मिली थी।

Web Title: Uddhav Thackery meets Raj Thackeray live bmc 2025 Municipal Corporation elections Raj-Uddhav Thackeray's meeting equations change know what possibility

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे