उद्धव ठाकरे की पीठ दर्द की परेशानी बढ़ी, हो सकती है सर्जरी

By भाषा | Updated: November 9, 2021 21:08 IST2021-11-09T21:08:19+5:302021-11-09T21:08:19+5:30

Uddhav Thackeray's back pain problem increased, surgery may be done | उद्धव ठाकरे की पीठ दर्द की परेशानी बढ़ी, हो सकती है सर्जरी

उद्धव ठाकरे की पीठ दर्द की परेशानी बढ़ी, हो सकती है सर्जरी

मुंबई, नौ नवंबर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को ‘जरूरत पड़ने पर’ सर्जरी करानी पड़ सकती है । उनके एक सहयोगी ने मंगलवर को यह जानकारी दी।

ठाकरे को कल एक कार्यक्रम में सरवाइकल कॉलर पहने हुए देखा गया था।

सहयोगी ने बताया कि ठाकरे एक विशेषज्ञ के मार्गदर्शन में नियमित रूप से अभ्यास कर रहे हैं और ट्रेड मिल पर चलते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ पिछले कुछ दिनों से उनके पैरों एवं पीठ में दर्द रहने लगा है। दिवाली से पहले पत्रकारों के साथ भेंट के दौरान उन्होंने इसका जिक्र किया भी था।’’

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का दर्द बढ़ गया है और एक चिकित्सक दल उन पर नजर रख रहा है, वह नियमित चेक-अप के लिए भी जा रहे हैं। ’’

सहयोगी ने कहा, ‘‘ यदि जरूरत पड़ी तो सर्जरी की जाएगी। ’’ उन्होंने इस चिकित्सा प्रक्रिया के बारे में ज्यादा नहीं बताया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uddhav Thackeray's back pain problem increased, surgery may be done

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे