शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे का ऐलान, राम मंदिर पर मोदी सरकार को जगाने के लिए 24 दिसंबर को करेगी रैली

By भाषा | Published: December 5, 2018 05:36 AM2018-12-05T05:36:29+5:302018-12-05T05:36:29+5:30

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि राम मंदिर मुद्दे पर नरेंद्र मोदी सरकार "कुंभकर्ण" की तरह सो रही है और सरकार को जगाने के लिए उनकी पार्टी 24 दिसंबर को एक रैली करेगी।

Uddhav Thackeray's announce rally 24 December for Ram temple against wake up Modi government | शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे का ऐलान, राम मंदिर पर मोदी सरकार को जगाने के लिए 24 दिसंबर को करेगी रैली

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे का ऐलान, राम मंदिर पर मोदी सरकार को जगाने के लिए 24 दिसंबर को करेगी रैली

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि राम मंदिर मुद्दे पर नरेंद्र मोदी सरकार "कुंभकर्ण" की तरह सो रही है और सरकार को जगाने के लिए उनकी पार्टी 24 दिसंबर को एक रैली करेगी।

ठाकरे ने संवाददाताओं से कहा कि यह रैली शोलापुर के धार्मिक शहर पंढरपुर में होगी। उन्होंने राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों से संबंधित मुद्दों पर पार्टी पदाधिकारियों, विधायकों और सांसदों के साथ चर्चा करने के बाद इस फैसले की घोषणा की।

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले 30 साल से राम मंदिर मुद्दा लंबित है और हर चुनाव के पहले यह राजनीतिक एजेंडे के तौर पर सामने आ जाता है। चुनाव समाप्त होने के बाद इसे भुला दिया जाता है।’’ 

केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए ठाकरे ने कहा, ‘‘इस सरकार ने पूर्ण बहुमत के साथ साढे चार साल का समय पूरा कर लिया है। लेकिन वे राम मंदिर के मुद्दे का हल नहीं कर सके। इसका अर्थ है कि सरकार कुंभकर्ण की नींद में थी।’’ 

Web Title: Uddhav Thackeray's announce rally 24 December for Ram temple against wake up Modi government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे