सोनिया गांधी की ओर से बुलाई गई विपक्ष की बैठक में शरीक होंगे उद्धव ठाकरे, शरद पवार
By भाषा | Updated: August 13, 2021 17:38 IST2021-08-13T17:38:00+5:302021-08-13T17:38:00+5:30

सोनिया गांधी की ओर से बुलाई गई विपक्ष की बैठक में शरीक होंगे उद्धव ठाकरे, शरद पवार
मुंबई, 13 अगस्त महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री व शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार 20 अगस्त को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा बुलाई गई विपक्षी नेताओं की बैठक में शिरकत करेंगे, जो डिजिटल तरीके से आयोजित होगी। पार्टी नेताओं ने यह जानकारी दी।
शिवसेना नेता संजय राउत ने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा कि ठाकरे बैठक में हिस्सा लेंगे।
राकांपा सांसद सुप्रिया सुले ने भी इस बात की पुष्टि की कि शरद पवार बैठक में शिरकत करेंगे।
महाराष्ट्र में शिवसेना नीत गठबंधन सरकार में कांग्रेस और राकांपा शामिल हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।