'नाम व सिंबल के लिए हुई है 2 हजार करोड़ की डील', उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने किया बड़ा दावा, देखें वीडियो

By आजाद खान | Published: February 19, 2023 12:57 PM2023-02-19T12:57:38+5:302023-02-19T13:43:45+5:30

अपने दावे को लेकर उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने ट्वीट भी किया है और कहा है कि ‘‘मुझे पक्की सूचना मिली है कि शिवसेना का नाम एवं पहचान पाने के लिए 2000 करोड़ रुपये का सौदा हुआ।’’

Uddhav Thackeray faction leader Sanjay Raut made big claim 2000 crore deal done for name symbol watch video | 'नाम व सिंबल के लिए हुई है 2 हजार करोड़ की डील', उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने किया बड़ा दावा, देखें वीडियो

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsउद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि शिवसेना नाम व पार्टी सिंबल के लिए हुई है 2 हजार करोड़ की डील हुई है।यही नहीं उन्होंने चुनाव आयोग, बीजेपी और सीएम एकनाथ शिंदे पर जमकर निशाना भी साधा है।

मुंबई: उद्धव ठाकरे गुट के नेता व सांसद संजय राउत ने आरोप लगाते हुए कहा है कि शिवसेना से उसका निशान (तीर-कमान) चिह्न को छिना गया है और इसके लिए दो हजार करोड़ की डील हुई है। न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए एक बयान में संजय राउत ने यह दावा करते हुए चुनाव आयोग, बीजेपी और सीएम एकनाथ शिंदे पर जमकर निशाना साधा है। 

अपने बयान में उन्होंने विधायक और सांसदों की भी खरीद फरोख्त की बात कही है और अमित शाह को भी जमकर घेरा है। उन्होंने यह भी कहा है कि शिवसेना किसकी थी और किसकी होगी, इसका फैसला महाराष्ट्र के लोग ही करेंगे। 

क्या बोले सांसद संजय राउत

मुंबई में एएनआई ने बात करते हुए संजय राउत ने दावा करते हुए कहा है कि उनकी जानकारी के अनुसार, शिवसेना नाम और पार्टी सिंबल के लिए दो हजार करोड़ी की डील की गई है। यही नहीं इसे लेकर राउत ने ट्वीट भी किया है और कहा है, ‘‘मुझे पक्की सूचना मिली है कि शिवसेना का नाम एवं पहचान पाने के लिए 2000 करोड़ रुपये का सौदा हुआ। यह शुरुआती आंकड़ा है तथा शत-प्रतिशत सच्ची बात है। कई बातें शीघ्र ही सामने लायी जाएंगी। इस देश के इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ।’’ 

ऐसे में उनसे जब महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के संदर्भ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस परोक्ष बयान के बारे में पूछा गया कि कुछ लोग ‘‘विरोधी विचारधारा वालों के तलवे चाट रहे थे’’, तब राउत ने कहा, ‘‘वर्तमान मुख्यमंत्री क्या चाट रहे हैं? शाह क्या कहते हैं, महाराष्ट्र के लोग उसे (उस बात को) भाव नहीं देते? वर्तमान मुख्यमंत्री को छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम लेने का अधिकार नहीं है।’’ 

अमित शाह और विधायक-सांसदों को लेकर क्या कहा

आपको बता दें कि अमित शाह द्वारा शिवसेना के निशान (तीर-कमान) चिह्न को लेकर ईसी द्वारा दिए गए फैसला का स्वागत किया था। ऐसे में संजय राउत ने इसे लेकर भी बोला है और कहा है कि जो कुछ भी अमित शाह बोलते है, उसे महाराष्ट्र के लोग ध्यान नहीं देते है। उन्होंने आगे कहा कि जो लोग सत्य को खरीदने का काम करते है वे सच और झूठ की बात क रहे है। 

संजय राउत ने आगे कहा है कि इसका फैसला जनता करेगी और समय पर वो भी जनता द्वारा किया जाएगा। अपने बयान में उन्होंने इस बात का भी जिक्र करते हुए दावा किया है कि जिस तरीके से विधायकों को 50-50 करोड़ और सांसदों को 100-100 करोड़ रुपए में खरीदा गया है, ऐसे में पार्टी और पार्टी के चिह्न को खरीदने के लिए कितनी की बोली लग सकती है। 

Web Title: Uddhav Thackeray faction leader Sanjay Raut made big claim 2000 crore deal done for name symbol watch video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे