उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे विवाद में कूदे संजय निरुपम बोले- महाराष्ट्र की उद्धव सरकार राज ठाकरे से डर गई है

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 7, 2022 02:09 PM2022-05-07T14:09:43+5:302022-05-07T14:17:16+5:30

महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय निरूपम ने कहा कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में चल रही महाराष्ट्र सरकार राज ठाकरे से खौफ खा रही है और यही कारण है कि महाराष्टर सरकार राज ठाकरे पर कार्रवाई करने से बच रही है।

Uddhav Thackeray and Raj Thackeray involved in controversy, Sanjay Nirupamas said – Uddhav government of Maharashtra is scared of Raj | उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे विवाद में कूदे संजय निरुपम बोले- महाराष्ट्र की उद्धव सरकार राज ठाकरे से डर गई है

उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे विवाद में कूदे संजय निरुपम बोले- महाराष्ट्र की उद्धव सरकार राज ठाकरे से डर गई है

Highlightsमहाराष्ट्र की सियासत में लाउडस्पीकर विवाद को लेकर ठाकरे बंधु आमने-सामने हैंउद्धव ठाकरे सत्ता की कमान संभाले है तो राज ठाकरे विपक्ष की ओर से खड़े हैं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय निरूपम ने कहा कि उद्धव सरकार राज ठाकरे से डर रही है, इसलिए उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले रही है

मुंबई: महाराष्ट्र की सियासत में ठाकरे बंधु आमने-सामने हैं। एक तरफ उद्धव ठाकरे सत्ता की कमान संभाले गठबंधन की राजनीति में उलझे हैं तो वहीं उनके चचेरे भाई राज ठाकरे परोक्ष तौर पर भाजपा के साथ हाथ मिलाते हुए उद्धव ठाकरे, उनकी पार्टी शिवसेना और महाराष्ट्र सरकार का जी हलकान करने में जुटे हुए हैं।

ऐसे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय निरूपम उद्धव सरकार पर जमकर व्यंग्य कर रहे हैं। संजय निरूपम का कहना है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में चल रही महाराष्ट्र सरकार राज ठाकरे से खौफ खा रही है और यही कारण है कि महाराष्टर सरकार राज ठाकरे पर कार्रवाई करने से बच रही है।

संजय निरुपम ने कहा कि राज ठकरे ने 1 मई को औरंगाबाद में आयोजित रैली के लिए पुलिस 'शर्तों का घोर उल्लंघन' किया, उसके बावजूद पुलिस उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले रही है, इसका क्या मतलब निकाला जाए।

निरूपम ने औरंगाबाद रैली में राज ठाकरे द्वारा किये गये रैली के लिए शर्तों के उल्लंघन के लिए गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में शांति बनाये रखने और सांप्रदायिक तनाव को रोकने के लिए ठाकरे की गिरफ्तारी होनी चाहिए। इसके साथ ही संजय निरुपम ने मुंबई पुलिस की कार्य प्रणाली को लेकर भी निराशा जाहिर की और कहा कि पुलिस को मनसे प्रमुख के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने से चूकना नहीं चाहिए।

उन्होंने कहा, "जब राज ठाकरे के सामने महाराष्ट्र पुलिस ने औरंगाबाद रैली के लिए 16 शर्तें रखी थीं और ठाकरने में उनमें से 12 शर्तों का उल्लंघन किया और इस बात के प्रमाण मौजूद हैं तो आखिर सरकार क्यों नहीं राज ठाकरे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है। उनपर दो अदालतों से गैर-जमानती वारंट भी जारी हैं, ऐसे में मुंबई पुलिस क्या कर रही है? लगता है उद्धव ठाकरे सरकार राज ठाकरे से डरी हुई है।" 

इसके साथ ही इस मामले में उद्धव सरकार के साथ खड़े होने की बात करके हुए निरूपम ने कहा, "मैं राज्य सरकार से अपील करता हूं कि डरने की कोई जरूरत नहीं है। इस देश और पूरे महाराष्ट्र में कानून का राज है और जो भी कानून का मखौल उड़ाता है, उसके खिलाफ सख्त एक्शन होना ही चाहिए।"

मालूम हो कि बीते 1 मई को महाराष्ट्र के औरंगाबाद में आयोजित रैली में राज ठाकरे ने लाउडस्पीकर विवाद पर उद्धव सरकार को कटघरे में खड़ा किया था। राज ने रैली में 3 मई की मियाद वाली चेतावनी देते हुए सरकार को चुनौती दी थी अगर 3 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं उतरे तो मनसे के कार्यकर्ता मस्जिदों के सामने 'अज़ान' के वक्त दोगुनी आवाज में हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।"

Web Title: Uddhav Thackeray and Raj Thackeray involved in controversy, Sanjay Nirupamas said – Uddhav government of Maharashtra is scared of Raj

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे