उद्धव ने लोगों का जमावड़ा रोकने के लिए प्रधानमंत्री से नीति बनाने का अनुरोध किया

By भाषा | Updated: July 16, 2021 16:28 IST2021-07-16T16:28:53+5:302021-07-16T16:28:53+5:30

Uddhav requested the Prime Minister to make a policy to stop the gathering of people | उद्धव ने लोगों का जमावड़ा रोकने के लिए प्रधानमंत्री से नीति बनाने का अनुरोध किया

उद्धव ने लोगों का जमावड़ा रोकने के लिए प्रधानमंत्री से नीति बनाने का अनुरोध किया

मुंबई, 16 जुलाई महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक उद्देश्य से किसी एक स्थल पर लोगों को भारी संख्या में एकत्र होने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से एक राष्ट्रीय नीति बनाने का अनुरोध किया है ताकि कोविड-19 को फैलने से रोका जा सके।

ठाकरे ने प्रधानमंत्री की ओर से कोविड-19 की मौजूदा स्थिति की समीक्षा के लिए शुक्रवार को बुलाई गयी ऑनलाइन बैठक में यह सुझाव दिया। इस बैठक में कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए।

मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा, “ यद्यपि सरकार कोविड-19 महामारी से जूझ रही है, लेकिन सार्वजनिक स्थानों पर जमा होती भीड़ एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में लोगों को एकत्र होने से रोकने के लिए केन्द्र सरकार को एक राष्ट्र्रीय नीति बनानी चाहिए।“

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक वक्तव्य के मुताबिक उद्धव ने महामारी की दूसरी लहर से निपटने के लिए महाराष्ट्र में उठाए जा रहे कदमों से प्रधानमंत्री को अवगत कराया और कहा कि संभावित तीसरी लहर का मुकाबला करने के लिए राज्य सरकार योजना तैयार कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uddhav requested the Prime Minister to make a policy to stop the gathering of people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे