Jaipur-Chennai Flight: लैंडिंग के पहले फट गया फ्लाइट का टायर, हुई इमरजेंसी लैंडिंग; जयपुर से चेन्नई जा रहा था विमान
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 30, 2025 12:50 IST2025-03-30T12:49:03+5:302025-03-30T12:50:26+5:30
Jaipur-Chennai Flight: पायलट ने टायर फटने का पता लगा लिया और लैंडिंग से पहले अधिकारियों को सूचित किया।

Jaipur-Chennai Flight: लैंडिंग के पहले फट गया फ्लाइट का टायर, हुई इमरजेंसी लैंडिंग; जयपुर से चेन्नई जा रहा था विमान
Jaipur-Chennai Flight: जयपुर से चेन्नई आ रहे एक विमान का टायर रविवार सुबह हवाई अड्डे पर उतरने से पहले फट गया और अधिकारियों को इसे आपातकालीन स्थिति में उतारना पड़ा।
हवाई अड्डा अधिकारियों ने बताया कि सभी यात्री और चालक दल के सभी सदस्य विमान से सुरक्षित उतर गए। उन्होंने बताया कि विमान के हवाई अड्डे पर उतरने से पहले पायलट को टायर फटने का पता चला और उसने इस बारे में अधिकारियों को सूचित किया।
अधिकारियों के अनुसार, पायलट से सूचना मिलने पर ऐसी परिस्थितियों में विमान को उतारने के लिए निर्धारित मानदंडों का पालन किया गया।
उन्होंने कहा कि विमान को आपातकालीन परिस्थिति में उतारने के बाद इसका निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान इसका पहिया नंबर-2 क्षतिग्रस्त मिला जिसके बाएं हिस्से से कई टुकड़े अंदर की ओर से बाहर आ रहे थे।