बिहार के गोपालगंज जिले में कोल्ड ड्रिंक पीने से दो युवकों ने कर दी खून की उल्टी, स्थिति हुई गंभीर, पुलिस जांच में जुटी

By एस पी सिन्हा | Published: April 19, 2022 05:28 PM2022-04-19T17:28:26+5:302022-04-19T17:40:23+5:30

दोनों लड़के चेन्नई से कमाकर ट्रेन से शेर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे। भीषण गर्मी के कारण कोल्ड ड्रिंक खरीदकर पी थी। इसके बाद उन दोनों ने खून की उल्टी करनी शुरू कर दी।

two youths started vomiting blood after drinking cold drink in gopalganj | बिहार के गोपालगंज जिले में कोल्ड ड्रिंक पीने से दो युवकों ने कर दी खून की उल्टी, स्थिति हुई गंभीर, पुलिस जांच में जुटी

बिहार के गोपालगंज जिले में कोल्ड ड्रिंक पीने से दो युवकों ने कर दी खून की उल्टी, स्थिति हुई गंभीर, पुलिस जांच में जुटी

Highlightsदोनों को गंभीर हालत को देख सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गयापुलिस कोल्ड ड्रिंक बेचने वाले दुकानदार से कर रही है पूछताछ

पटना: बिहार के गोपालगंज जिले में कोल्ड ड्रिंक पीने से दो लड़कों की तबीयत बिगड़ गई और खून की उल्टी होने लगी। दोनों लड़के चेन्नई से कमाकर ट्रेन से शेर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे। भीषण गर्मी के कारण कोल्ड ड्रिंक खरीदकर पी थी। इसके बाद उन दोनों ने खून की उल्टी करनी शुरू कर दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित दोनों युवकों की गंभीर हालत को देख सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। वहां डॉक्टरों की टीम इलाज में जुटी है। उधर, सिधवलिया थाने की पुलिस कोल्ड ड्रिंक बेचने वाले दुकानदार को थाना लाकर पूछताछ कर रही है। 

बताया जाता है कि बरौली थाना क्षेत्र के पचरुखिया गांव के रहने वाले शैलेंद्र कुमार महतो और रमेश महतो दोनों चेन्नई में काम करते थे। यह दोनों चेन्नई में रहकर स्टील फैक्ट्री में काम करते हैं। सोमवार को ही दोनों गोपालगंज वापस लौटे थे और देर शाम सिधवलिया बाजार में रुक कर एक मिठाई की दुकान पर इन्होंने कोल्ड ड्रिंक्स खरीदी। 

उन्होंने आधा लीटर की बोतल ली और एक के बाद एक दोनों ने पी। लेकिन कोल्ड ड्रिंक पीने के साथ ही इनकी तबीयत बिगड़ गई। दोनों को खून की उल्टियां होने लगी। थोड़ी देर बाद ही दोनों जमीन पर बेहोश होकर गिर पड़े। आसपास के लोग देखकर हैरत में पड़ गए। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

बताया जाता है कि पुलिस ने बेचने वाले दुकानदार को हिरासत में लिया है और बोतल भी जब्त कर ली है। दोनों युवकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के मुताबिक के इन दोनों को कोल्ड ड्रिंक पीने की वजह से इंफेक्शन हो गया है। इसके कई कारण हो सकते हैं। 

एक तो गर्मी के बाद ठंडी कोल्ड ड्रिंक्स और दूसरी कोल्ड ड्रिंक से ज्यादा पुराने होने की वजह से भी खतरा हो सकता है। अक्सर कोल्ड ड्रिंक्स बेचने वाले इसे दुकान के बाहर धूप में रख देते हैं और फिर बाद में ठंडा कर बेचते हैं, यह वजह भी इंफेक्शन को जन्म देती है।

Web Title: two youths started vomiting blood after drinking cold drink in gopalganj

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे