ललितपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली पटलने से दो युवकों की मौत
By भाषा | Updated: February 5, 2021 10:35 IST2021-02-05T10:35:40+5:302021-02-05T10:35:40+5:30

ललितपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली पटलने से दो युवकों की मौत
ललितपुर (उप्र), पांच फरवरी उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में बृहस्पतिवार की देर शाम एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से उसमें दबकर चालक और एक अन्य युवक की मौत हो गयी।
शहर कोतवाली क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संजय कुमार शुक्ला ने शुक्रवार सुबह बताया कि बृहस्पतिवार की देर शाम करीब साढ़े सात बजे फौजपुरा गांव के मोड़ के पास एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गयी, उसमें दबकर वाहन चालक दिनेश सहरिया (22) और जगभान (27) की मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि दिनेश ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर ललितपुर शहर से अपने गांव फौजपुरा जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया।
शुक्ला ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीण किसी तरह दोनों को ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे से निकालकर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया है। शुक्रवार को शवों का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।