पानी की डिग्गी में डूबने से दो युवकों की मौत
By भाषा | Updated: March 12, 2021 14:38 IST2021-03-12T14:38:15+5:302021-03-12T14:38:15+5:30

पानी की डिग्गी में डूबने से दो युवकों की मौत
बीकानेर, 12 मार्च राजस्थान के बीकानेर जिले के जामसर पुलिस थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पानी की डिग्गी में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
थानाधिकारी गौरव खिडि़या ने बताया कि मृतकों की पहचान चूरू निवासी आसिफ (20) और मोहसीन (20) के रूप में की गई है। उन्होंने शवों को पोस्टमार्टम के लिये पीबीएम अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है।
उन्होंने बताया कि संभवतया युवक नहाने के लिए पानी की डिग्गी में उतरे और एक दूसरे को बचाने के फेर में दोनों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।