दो साल की बच्ची की पानी के टब में डूबकर मौत, माता-पिता टीवी पर देख रहे थे सुजीत का रेस्क्यू ऑपरेशन

By भाषा | Updated: October 29, 2019 18:01 IST2019-10-29T18:00:34+5:302019-10-29T18:01:39+5:30

दो साल की रेवती संजना कल रात टब में खेल रहे थी जबकि उसके माता-पिता सुजीत विल्सन को गहरे बोरवेल से निकालने के लिए चलाया जा रहा अभियान टीवी पर देख रहे थे। पुलिस के अनुसार, अचानक उन्हें अहसास हुआ कि रेवती आसपास नहीं है।

Two-year-old girl drowned in a tub of water, parents watching rescue operation on TV | दो साल की बच्ची की पानी के टब में डूबकर मौत, माता-पिता टीवी पर देख रहे थे सुजीत का रेस्क्यू ऑपरेशन

तमिलनाडु के एक गांव में बचावकर्मियों ने मंगलवार को तड़के सुजीत का खराब हो चुका शव बोरवेल से निकाला।

Highlightsदो साल की एक बच्ची की घर में पानी के टब में डूबकर मौत हो गयी। माता-पिता टेलीविजन पर तीन साल के सुजीत विल्सन को गहरे बोरवेल से निकालने के लिए चलाया जा रहा अभियान देख रहे थे।

तमिलनाडु के त्रेसपुरम गांव में दो साल की एक बच्ची की घर में पानी के टब में डूबकर मौत हो गयी। हादसे के दौरान उसके माता-पिता टेलीविजन पर तीन साल के सुजीत विल्सन को गहरे बोरवेल से निकालने के लिए चलाया जा रहा अभियान देख रहे थे।

पुलिस ने बताया कि दो साल की रेवती संजना कल रात टब में खेल रहे थी जबकि उसके माता-पिता सुजीत विल्सन को गहरे बोरवेल से निकालने के लिए चलाया जा रहा अभियान टीवी पर देख रहे थे। पुलिस के अनुसार, अचानक उन्हें अहसास हुआ कि रेवती आसपास नहीं है।

खोजने पर वह टब में बेसुध मिली। पति पत्नी उसे तुरंत अस्पताल ले गये जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तमिलनाडु के एक गांव में बचावकर्मियों ने मंगलवार को तड़के सुजीत का खराब हो चुका शव बोरवेल से निकाला। उसे बचाने के लिए बचावकर्मियों की 80 घंटे की कोशिश व्यर्थ चली गयी। सुजीत अपने घर के समीप खेलते खेलते बोरवेल में जा गिरा था। 

Web Title: Two-year-old girl drowned in a tub of water, parents watching rescue operation on TV

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे