क्रूर बगदादी के मारे जाने से नदिया की दो महिलाएं खुश, इनके पति को ISIS ने 38 अन्य लोगों के साथ मारा डाला था

By भाषा | Updated: October 28, 2019 20:01 IST2019-10-28T20:01:08+5:302019-10-28T20:01:08+5:30

इन दोनों महिलाओं के पति उन 39 भारतीयों में शामिल हैं जिनका जून 2014 में आतंकवादी संगठन आईएसआईएस ने अपहरण कर लिया था और इराक के बासूद में उनकी हत्या कर दी थी। चार साल के बाद 2018 में मारे गए इन लोगों की कब्र मोसुल में बरामद की गयी थी।

Two women of Nadia rejoiced at the brutal death of Baghdadi, her husband was killed by ISIS along with 38 others | क्रूर बगदादी के मारे जाने से नदिया की दो महिलाएं खुश, इनके पति को ISIS ने 38 अन्य लोगों के साथ मारा डाला था

बगदादी को पहले ही और अधिक क्रूरता से मारा जाना चाहिए था।

Highlightsसमय ने महिलाओं के मन में आतंकवादी संगठन आईएस के प्रति नफरत को कम नहीं किया है।दो में से एक महिला ने बताया कि आतंकवादियों के शिविरों के ध्वस्त होने से वह खुश है।

सीरिया में अमेरिका के गुप्त हवाई हमले में आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के कुख्यात सरगना अबु बकर अल बगदादी के मारे जाने की खबर के बाद पश्चिम बंगाल के नदिया जिले की दो विधवा महिलाएं खुश हैं।

इन दोनों महिलाओं के पति उन 39 भारतीयों में शामिल हैं जिनका जून 2014 में आतंकवादी संगठन आईएसआईएस ने अपहरण कर लिया था और इराक के बासूद में उनकी हत्या कर दी थी। चार साल के बाद 2018 में मारे गए इन लोगों की कब्र मोसुल में बरामद की गयी थी।

हालांकि, समय ने महिलाओं के मन में आतंकवादी संगठन आईएस के प्रति नफरत को कम नहीं किया है। दो में से एक महिला ने बताया कि आतंकवादियों के शिविरों के ध्वस्त होने से वह खुश है। बगदादी को पहले ही और अधिक क्रूरता से मारा जाना चाहिए था।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को इस्लामिक स्टेट के फरार सरगना और दुनिया के नंबर एक आतंकवादी बगदादी के मरने की घोषणा की थी। इराक में मारे गए नदिया जिले के तेहत्ता निवासी खोकों सिकदर की विधवा नमिता सिकदर ने कहा, ‘‘मुझे टीवी से पता चला कि बगदादी मारा गया है। मैं बहुत खुश हूं। मेरे पति को 38 अन्य लोगों के साथ मारा गया था और इसके पीछे आईएस का हाथ था।

उनलोगों (आईएस) ने हजारों निर्दोष लोगों को मार गिराया। मुझे इस बात की खुशी है कि आतंकवादियों का शिविर पूरी दुनिया में ध्वस्त किया जा रहा है। इससे भविष्य में कई लोगों की जान बचेगी।’’ बासूद में मारे गए छपरा निवासी इलेक्ट्रिशियन समर टीकादार की विधवा दीपाली टीकादार को बगदादी के मारे जाने की जानकारी नहीं थी और इस संवाददाता से उन्हें इसकी जानकारी मिली है।

उन्होंने कहा, ‘‘उसे (बगदादी को) बहुत पहले ही मारा जाना चाहिये था। अगर यह पहले हुआ होता तो इससे बहुत से लोगों की जान बच सकती थी।’’ पति के हत्यारों के खिलाफ गुस्सा प्रकट करते हुए दीपाली ने कहा, ‘‘बगदादी को और क्रूर तरीके से मारा जाना चाहिए था क्योंकि उसने बड़े पैमाने पर लोगों की हत्या की है।’’ मोसुल में बरामद कब्र से निकले शव के हिस्से की डीएनए जांच से पता चला था कि दो लोग नदिया के हैं। 

Web Title: Two women of Nadia rejoiced at the brutal death of Baghdadi, her husband was killed by ISIS along with 38 others

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे