त्रिपुरा साम्प्रदायिक हिंसा पर कथित भड़काऊ पोस्ट को लेकर गिरफ्तार दो महिला पत्रकारों को जमानत मिली
By भाषा | Updated: November 15, 2021 19:03 IST2021-11-15T19:03:41+5:302021-11-15T19:03:41+5:30

त्रिपुरा साम्प्रदायिक हिंसा पर कथित भड़काऊ पोस्ट को लेकर गिरफ्तार दो महिला पत्रकारों को जमानत मिली
अगरतला, 15 नवंबर त्रिपुरा में हालिया साम्प्रदायिक घटनाओं के सिलसिले में सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट को लेकर गिरफ्तार की गईं दो महिला पत्रकारों को एक मजिस्ट्रेट अदालत ने सोमवार को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया।
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक समर्थक की शिकायत पर रविवार को त्रिपुरा के फतिक्रॉय पुलिस थाने में एक प्राथमिकी में एचडब्ल्यू न्यूज नेटवर्क की समृद्धि सकुनिया और स्वर्णा झा को नामजद किया गया था।
न्यायिक मजिस्ट्रेट शुभ्रा नाथ ने अदालत में उन्हें पेश किये जाने पर जमानत दे दी।
दोनों पत्रकारों को रविवार को असम के करीमगंज में हिरासत में लिया गया था और उन्हें राज्य की राजधानी अगरतला से करीब 50 किमी दूर उदयपुर स्थित मजिस्ट्रेट अदालत में पेश करने के लिए ट्रांजिट रिमांड पर त्रिपुरा लाया गया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।