कंटेनर ट्रक की टक्कर में कार सवार दो महिलाओं की मौत, दो घायल

By भाषा | Updated: July 24, 2021 13:58 IST2021-07-24T13:58:29+5:302021-07-24T13:58:29+5:30

Two women in car killed, two injured in container truck collision | कंटेनर ट्रक की टक्कर में कार सवार दो महिलाओं की मौत, दो घायल

कंटेनर ट्रक की टक्कर में कार सवार दो महिलाओं की मौत, दो घायल

प्रतापगढ़ (उप्र), 24 जुलाई उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर कुंडा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह कंटेनर ट्रक की टक्कर में कार सवार दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) रोहित मिश्रा ने बताया कि प्रयागराज के सीएमपी डिग्री कॉलेज में शिक्षिका अर्चिता श्रीवास्तव (32) अपने परिजन अंशी श्रीवास्तव (20), रचित श्रीवास्तव (22)व अभिशांत श्रीवास्तव (30) के साथ कार से लखनऊ जा रही थीं कि सुबह कुंडा बाईपास पर यादव होटल के निकट सामने से आ रहे कंटेनर ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में अर्चिता व अंशी दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी वहीं अन्‍य दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार हेतु स्थानीय चिकित्सालय में लाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को एसआरएन प्रयागराज रेफर कर दिया।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस शवों को अंत्य परीक्षण के लिए भेज कर विधिक कार्रवाई कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two women in car killed, two injured in container truck collision

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे