लाइव न्यूज़ :

यूपी के दो मंत्री फरार, कोर्ट ने लटकाई गिरफ्तारी की तलवार, विपक्ष ले रहा है योगी सरकार पर चुटकी

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: August 7, 2022 20:45 IST

योगी सरकार के दो मंत्रियों पर चले कोर्ट के डंडे को लेकर विपक्ष ने योगी सरकार पर किया हमला। सपा ने कहा कि मंत्री राकेश सचान कोर्ट द्वारा दोषी ठहराये जाने के बाद जिस तरह से फरार हुए हैं. वो तो प्रोफेशनल धावकों को पीछे छोड़ देंगे।

Open in App
ठळक मुद्देयोगी सरकार के दो मंत्रियों पर गिरी कोर्ट की गाज दोनों मंत्री फरार,लखनऊ में विपक्षी दल सपा ने योगी सरकार पर बोला हमला सपा ने कहा कि मंत्री राकेश सचान जिस तरह से फरार हुए हैं, उस पर मुख्यमंत्री खुद बयान दें

लखनऊ: योगी आदित्यनाथ की सरकार में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री राकेश सचान के कानपुर की जिला अदालत द्वारा एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद कथित तौर पर फरार होने और उसके अगले दिन योगी सरकार के एक अन्य मंत्री और निषाद पार्टी के प्रमुख संजय निषाद को गोरखपुर कोर्ट द्वारा गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद विपक्ष हमलावर है।

विपक्ष आरोप लगा है कि अपराध के प्रति कथिततौर से जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मंत्रीमंडल स्वयं दागदारों से भरा पड़ा है। योगी सरकार के दोनों मंत्रियों पर कोर्ट के कसे शिकंजे का कारण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बैकफुट पर नजर आ रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक गोरखपुर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जगन्नाथ द्वारा सात साल पहले दर्ज किये गये एक आपराधिक मामले में कई बार समन जारी होने के बाद मंत्री संजय निषाद कोर्ट के सामने पेश होने से बच रहे थे। कई बार की चेतावनी के बाग आखिरकार गोरखपुर की कोर्ट ने मंत्री संजय निषाद के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है।

बताया जा रहा है कि संजय निषाद पर आरोप है कि उन्होंने साल 2015 में आरक्षण की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया था। उस समय रेलवे की पटरी पर बैठकर धरना दे रहे निषाद समर्थकों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई थी। पुलिस द्वारा की गई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। जिसके बाद पुलिस ने निषाद पार्टी प्रमुख संजय निषाद सहित कुल 36 लोगों पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया था।

मामले में अब कोर्ट द्वारा गैर-जमानती वारंट जारी होने के बाद गिरफ्तारी के भय से भूमिगत हो गये मंत्री निषाद के विषय में यूपी भाजपा के नेता किसी भी तरह की टिप्पणी करने से बच रहे हैं। भाजपा नेताओं का यहां तक कहना है कि उन्हें मालूम ही नहीं की मंत्री संजय निषाद के खिलाफ गोरखपुर कोर्ट ने गैर-जमानती वारंट जारी किया है।

राज्य भाजपा के एक पदाधिकारी ने रविवार को कहा, "पार्टी के सामने अभी तक इस तरह की कोई रिपोर्ट नहीं आयी है। चूंकि संजय निषाद योगी सरकार में मंत्री हैं, इस लिहाज से वो कोर्ट का पूरा सम्मान करेंगे और अदालत के समक्ष पेश होकर अपना पक्ष रखेंगे।"

मालूम हो कि यूपी विधानसभा चुनाव 2002 में सुभासपा के ओपी राजभर के छिटकने के बाद भाजपा ने निषाद पार्टी को अपना सहयोगी बनाया था और संजय निषाद की पार्टी के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ा था। चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार में संजय निषाद को जगह दी और कैबिनेट मंत्री बनाया।

वहीं अगर मंत्री राकेश सचान की बात करें तो कानपुर की कोर्ट ने उन्हें एक मामले में दोषी पाया, जिनमें वो शस्त्र अधिनियम के तहत आरोपी थे। मंत्री राकेश सचान कोर्ट द्वारा दोषी ठहराये जाने के बाद कोर्ट से फरार हो गये थे और उनका अभी तक कोई पता नहीं चल पा रहा है। यूपी पुलिस गिरफ्तारी के लिए अपने ही एक मंत्री को कोर्ट द्वारा दोषी ठहराये जाने के बाद तलाश कर रही है साथ ही संजय निषाद के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद से भाजपा मुश्किलों का सामना कर रही है।

योगी सरकार के दो मंत्री को कोर्ट में खड़ा देखकर सूबे की मुख्य विपक्षी पार्टी सपा जबदस्त हमलावर है। समाजवादी पार्टी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से दोनों मंत्रियों को बर्खास्त करने की मांग की है। सपा का कहना है कि मंत्री राकेश सचान कोर्ट द्वारा दोषी ठहराये जाने के बाद जिस तेजी से फरार हुए हैं तो ऐसा लग रहा है कि सच्चन एक धावक से भी तेज दौड़ सकते हैं। योगी सरकार मंत्री राकेश सचान और मंत्री संजय निषाद को फौरन मंत्रीमंडल से निकाले, यह लोकतांत्रिक परंपरा के खिलाफ है।

टॅग्स :योगी आदित्यनाथउत्तर प्रदेशगोरखपुरकानपुरBJPसमाजवादी पार्टी
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेShocking Video: तंदूरी रोटी बनाते समय थूक रहा था अहमद, वीडियो वायरल होने पर अरेस्ट

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत