धनबाद मंडलीय जेल से दो विचाराधीन कैदी फरार

By भाषा | Updated: July 30, 2021 21:41 IST2021-07-30T21:41:15+5:302021-07-30T21:41:15+5:30

Two undertrial prisoners absconding from Dhanbad Divisional Jail | धनबाद मंडलीय जेल से दो विचाराधीन कैदी फरार

धनबाद मंडलीय जेल से दो विचाराधीन कैदी फरार

धनबाद, 30 जुलाई झारखंड के धनबाद मंडलीय जेल से शुक्रवार सुबह पॉक्सो (यौन अपराधों से बालकों का संरक्षण) अधिनियम के तहत विचाराधीन दो कैदी फरार हो गये।

धनबाद मंडलीय जेल के अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि मंडलीय जेल से शुक्रवार तड़के दो विचाराधीन कैदी सरिये काटकर फरार हो गये। उन्होंने बताया कि दोनों ही कैदी पॉक्सो अधिनियम के तहत दो विभिन्न मामलों में जेल में बंद थे।

उन्होंने यहां संवाददाताओं को बताया कि जेल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि यह पता किया जा सके कि दोनों कैदी इतनी कड़ी सुरक्षा वाले जेल से भागने में कैसे कामयाब हुए? इस मामले की सूचना जिला प्रशासन को भी दे दी गयी है जिससे उन्हें पकड़ा जा सके।

दोनों फरार कैदियों की पहचान अंकिन रवानी और देवी भुइयां के रूप में की गयी है। पुलिस दोनों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। दोनों क्रमशः अक्तूबर, 2019 एवं अगस्त 2020 से जेल में बंद थे।

धनबाद के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट कुमार ताराचंद ने जेल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two undertrial prisoners absconding from Dhanbad Divisional Jail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे