जम्मू कश्मीर के रामबन में दो ट्रक में टक्कर, एक की मौत तीन घायल

By भाषा | Published: September 7, 2021 01:58 PM2021-09-07T13:58:04+5:302021-09-07T13:58:04+5:30

Two trucks collide in Jammu and Kashmir's Ramban, one killed, three injured | जम्मू कश्मीर के रामबन में दो ट्रक में टक्कर, एक की मौत तीन घायल

जम्मू कश्मीर के रामबन में दो ट्रक में टक्कर, एक की मौत तीन घायल

बनिहाल/जम्मू, सात सितंबर रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर टक्कर खाने के बाद दो ट्रक गहरी खाई में गिर गए जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दोनों वाहन श्रीनगर जा रहे थे और रामबन जिले में सुबह सवा पांच बजे मंकी मोड़ के पास यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि 30 वर्षीय राजस्थान निवासी राजू राम ट्रक चला रहा था और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण उसने एक अन्य ट्रक को टक्कर मार दी। दोनों ट्रक 250 फुट गहरी खाई में गिर गए।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस, सेना और स्थानीय लोगों ने मिलकर 40 वर्षीय अनुज कुमार का शव निकाला जो उत्तर प्रदेश के करथौली का निवासी था और दूसरा ट्रक चला रहा था।

उन्होंने बताया कि राम और दो अन्य लोग घायल हैं। उन्हें रामबन के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में रामबन के पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two trucks collide in Jammu and Kashmir's Ramban, one killed, three injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे