जम्मू-कश्मीरः पहचान लिए गए बारामूला जिले में मारे गए आतंकी

By रामदीप मिश्रा | Updated: October 26, 2018 18:48 IST2018-10-26T18:48:04+5:302018-10-26T18:48:04+5:30

शुक्रवार को बारामूला जिले में मारे गए आतंकवादियों का नाम अकील सोफी और मिन्हजुल मोहियुद्दीन है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं लग सका है कि ये दोनों आतंकी किस आतंकवादी संगठन के हैं।  

Two terrorists killed in Baramulla encounter have been identified as Akeel Sofi and Minhajul Mohiudin | जम्मू-कश्मीरः पहचान लिए गए बारामूला जिले में मारे गए आतंकी

जम्मू-कश्मीरः पहचान लिए गए बारामूला जिले में मारे गए आतंकी

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के किरी में शुक्रवार (25 अक्टूबर) को एनकाउंटर के दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया था, जिसकी शुक्रवार को पहचान कर ली गई है। बता दें, सुरक्षाबलों द्वारा आतंकवादियों को ढेर करने के बाद चलाया जा रहा ऑपरेशन भी समाप्त कर दिया गया था।     

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शुक्रवार को बारामूला जिले में मारे गए आतंकवादियों का नाम अकील सोफी व मिन्हजुल मोहियुद्दीन है और केस दर्ज कर लिया गया है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं लग सका है कि ये दोनों आतंकी किस आतंकवादी संगठन के हैं।  

उल्लेखनीय है कि बीते दिन एक पुलिस अधिकारी ने बताया था कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने बारामूला के किरी क्षेत्र में घेराबंदी करके तलाशी अभियान चलाया था। तलाशी अभियान उस समय मुठभेड़ में बदल गया था जब आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोली चला दी थी। 

इसके अलावा गुरुवार को सूबे के नौगाम मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली थी। सेना के जैकलाई रेजिमेंटल सेंटर से कुछ ही दूरी पर स्थित वन्नबल में एक मकान में छिपे हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था। मारे गए आतंकियों में एक हिज्ब का जिला कमांडर सब्जार अहमद उर्फ डा सैफुल्ला और दूसरा आसिफ अहमद गोजरी था। इस मुठभेड़ में सेना के छह जवान भी घायल हो गए थे।
 
वहीं, आतंकियों की मौत के बाद श्रीनगर और अनंतनाग के विभिन्न हिस्सों में भड़की हिंसा के मद्देनजर प्रशासन ने सभी प्रभावित इलाकों में निषेधाज्ञा लागू करते हुए इंटरनेट सेवाओं को भी ठप कर दिया था। सभी स्कूल कॉलेजों में अवकाश भी घोषित कर दिया गया था। 

इससे पहले गत रविवार को कुलगाम में एक मुठभेड़ में तीन आतंकियों के मारे जाने के फौरन बाद लोग मुठभेड़ स्थल पर जमा हो गए थे। वहां आतंकियों के हथियारों का एक जखीरा पड़ा हुआ था और लोगों ने कथित तौर पर उसके साथ छेड़खानी की जिससे ग्रेनेड फट गया। इस धमाके में सात लोग मारे गए थे।

Web Title: Two terrorists killed in Baramulla encounter have been identified as Akeel Sofi and Minhajul Mohiudin

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे