बिजली की तार की चपेट में आने से दो किशोरों की मौत

By भाषा | Updated: June 27, 2021 12:23 IST2021-06-27T12:23:37+5:302021-06-27T12:23:37+5:30

Two teenagers died after being struck by an electric wire | बिजली की तार की चपेट में आने से दो किशोरों की मौत

बिजली की तार की चपेट में आने से दो किशोरों की मौत

बहराइच (उप्र) 27 जून बहराइच जिले के थाना फखरपुर क्षेत्र में शनिवार रात बिजली की तार की चपेट में आने से दो किशोरों की मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने रविवार को संवाददाताओं से बातचीत में बताया कि फखरपुर थाना क्षेत्र के मुड़का गांव में बीती रात करीब 8 बजे अनिल कुमार (17) व शिवबालक (16) गांव के बाहर शौच के लिए खेत गए थे। रास्ते में अचानक हाइटेंशन (उच्च क्षमता) बिजली की तार गिरने से वो इसकी चपेट में आ गए और दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

एसपी ने बताया कि रात में शौच के लिए घर से निकले दोनों किशोर वापस नहीं लौटे तो घर वालों ने उनकी तलाश शुरू की। लेकिन रात में उनका पता नहीं चल पाया जिसके बाद फिर सुबह ग्रामीणों ने उन्हें खोजना शुरू किया तो दोनों के शव खेत से बरामद हुए।

सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two teenagers died after being struck by an electric wire

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे