बिजनौर में सड़क दुर्घटना में दो शिक्षकों की मौत
By भाषा | Updated: November 29, 2020 17:37 IST2020-11-29T17:37:00+5:302020-11-29T17:37:00+5:30

बिजनौर में सड़क दुर्घटना में दो शिक्षकों की मौत
बिजनौर,29 विधान परिषद चुनाव में मुरादाबाद मंडल की शिक्षक सीट के लिए प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार के बाद मोटरसाइकिल से लौट रहे दो शिक्षकों की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गयी।
जिला पुलिस कार्यालय के अनुसार शनिवार देर रात धामपुर में रहने वाले शिक्षक सहदेव सारथी और शिक्षक प्रदीप कुमार एमएलसी चुनाव के लिए नगीना में शिक्षक संगठन के उम्मीदवार के पक्ष में शिक्षकों से सम्पर्क कर लौट रह थे तभी नगीना मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से दोनों की मौत हो गयी।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।