जम्मू में प्रधानमंत्री की रैली स्थल के पास दिखाई दिये दो संदिग्ध, सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर, कुलगाम में दो आतंकी हुए ढेर

By सुरेश एस डुग्गर | Published: April 23, 2022 08:36 PM2022-04-23T20:36:58+5:302022-04-23T20:57:40+5:30

कुलगाम में आतंकियों के साथ हो रही मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ अब भी जारी है। अब तक सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है।

Two suspects seen near PM's rally site in Jammu, security agencies on high alert, two terrorists killed in Kulgam | जम्मू में प्रधानमंत्री की रैली स्थल के पास दिखाई दिये दो संदिग्ध, सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर, कुलगाम में दो आतंकी हुए ढेर

जम्मू में प्रधानमंत्री की रैली स्थल के पास दिखाई दिये दो संदिग्ध, सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर, कुलगाम में दो आतंकी हुए ढेर

Highlightsजम्मू के सांबा के पल्ली गांव के पास दो संदिग्ध देखे जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल पल्ली गांव में एक रैली करने वाले हैं, जिसके कारण सुरक्षा बल सतर्क हैंवहीं कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है, जिसमें दो आतंकी ढेर हो चुके हैं

जम्मू: कश्मीर के कुलगाम में सुबह से चल रही मुठभेड़ में देर रात को दो आतंकी मार गिराए गए हैं। जबकि जम्मू के सांबा के पल्ली गांव से 7 किमी दूर दो संदिग्ध देखे जाने के बाद तलाशी अभियान चलाया गया है। इसी गांव में कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली होने वाली हैा

अधिकारियों ने बताया कि कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। जिसमें दो आतंकी मारे गए हैं। मारे गए दोनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के हैं। सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ऑपरेशन को अंजाम दे रही है।

जिले के मिरहामा इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर तलाशी अभियान चलाया गया था। इसी दौरान खुद को घिरा देख आतंकियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई के साथ शुरू हुई मुठभेड़ में अभी तक दो आतंकियों का खात्मा किया जा चुका है। 

इस बीच जम्मू के पल्ली गांव से 7 किमी दूर दाता तालाब इलाके में लोगों ने सैन्य वर्दी में दो संदिग्ध लोगों को घूमते हुए पाया। स्थानीय लोगों ने इलाके में संदिग्ध देखे जाने की सूचना तुरंत पुलिस को दी। उसके बाद बड़ी ब्राह्मणा पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिल कर पूरे इलाके को घेर कर सघन तलाशी अभियान चलाया, लेकिन वहां कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु नहीं मिली।

कल 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली सांबा जिले में पड़ने वाले पल्ली गांव में होने वाला है। इसको लेकर पूरे जम्मू और सांबा जिले के आसपास के इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सभा स्थल को तीन स्तरीय सुरक्षा घेरे में रखा गया है। पाकिस्तान और आतंकी संगठन प्रधानमंत्री की रैली में खनन डालने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं।

Web Title: Two suspects seen near PM's rally site in Jammu, security agencies on high alert, two terrorists killed in Kulgam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे