मध्य प्रदेशः मंदसौर जिले में दो मंजिला इमारत भर-भराकर गिरी
By मुकेश मिश्रा | Updated: July 26, 2018 01:27 IST2018-07-26T01:27:03+5:302018-07-26T01:27:03+5:30
वाचनालाय की इमारत काफी पुरानी होकर जर्जर हो गई थी। इसके नीचे दुकानें भी संचालित हो रही थी।कुछ दिनों से हो रही बारिश के चलते इस इमारत का प्लास्टर गिरने लगा था। जिसके चलते दुकानदारों ने एक दिन पहले ही दुकानें खाली कर दी थीं।

मध्य प्रदेशः मंदसौर जिले में दो मंजिला इमारत भर-भराकर गिरी
इंदौरः 26 जुलाईः मंदसौर जिले के भानपुरा नगर के बस स्टैंड क्षेत्र में एक दो मंजिला इमारत भराभरा कर गिर गई। जिस समय यह इमारत गिरी उस क्षेत्र में काफी चहल पहल थी। किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बस स्टैंड के पास बाजार में नगर परिषद का दो मंजिला सार्वजनिक वाचनालय संचालित होता था।
वाचनालाय की इमारत काफी पुरानी होकर जर्जर हो गई थी। इसके नीचे दुकानें भी संचालित हो रही थी।कुछ दिनों से हो रही बारिश के चलते इस इमारत का प्लास्टर गिरने लगा था। जिसके चलते दुकानदारों ने एक दिन पहले ही दुकानें खाली कर दी थीं।
बुधवार शाम करीब 5.30 बजे यह इमारत भराभरा कर गिर पड़ी। जिस समय यह घटना हुई उस वक्त क्षेत्र में भीड़ थी, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई।
वहीं इस घटना के बाद सवाल उठने लगे कि आखिर प्रशासन की आँखें समय पर क्यों नहीं खुलती। क्या हताशे के बाद ही अधिकारी जागते हैं।
इससे पहले 24 मई की शाम महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के भिवंडी में तीन मंजिला इमारत ढह गई। इस हादसे के चलते करीब आठ लोग मलवे में दब गए, जिनमें से छह लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। हालांकि एक की मौत हो गई थी।
आपको बता दें, अभी हाल ही में गाजियाबाद के मिसल गढ़ी इलाके में एक निर्माणाधीन पांच मंजिला इमारत भरभराकर गिर पड़ी थी। इसमें एक मजदूर की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए थे। आनन-फानन में पुलिस, अग्निशमक दल और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचकर मलबे से आठ लोगों को सुरक्षित निकाल लिया था।
वहीं, इससे पहले ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी गांव में एक छह मंजिला निर्माणाधीन इमारत एक दूसरी पांच मंजिला इमारत पर गिर गयी थी। हादसे में नौ लोग मारे गए थे। मृतकों में एक बच्चा और दो महिलाएं शामिल थीं। इसके बाद नोएडा के सेक्टर 63 से एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की दीवार गिरने की खबर आई थी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी।
भारत और देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहाँसब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट