चीन सीमा के पास अरुणाचल प्रदेश में तैनात सेना के दो जवान लापता, 14 दिनों से खबर नहीं, परिवार परेशान

By विनीत कुमार | Updated: June 12, 2022 07:31 IST2022-06-12T07:27:39+5:302022-06-12T07:31:11+5:30

अरुणाचल प्रदेश में तैनात सेना के दो जवान 28 मई से लापता है। इनके बारे में अभी तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आ सकी है। दोनों जवान उत्तराखंड के रहने वाले हैं।

Two soldiers posted in Arunachal Pradesh near India China border missing for 14 days | चीन सीमा के पास अरुणाचल प्रदेश में तैनात सेना के दो जवान लापता, 14 दिनों से खबर नहीं, परिवार परेशान

अरुणाचल प्रदेश में तैनात सेना के दो जवान लापता (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsअरुणाचल प्रदेश में तैनात भारतीय सेना के दो जवान 14 दिनों से लापता हैं।दोनों जवान 28 मई को लापता हो गए थे, इसके बाद से इनकी कोई खबर नहीं है।

देहरादून: अरुणाचल प्रदेश में तैनात भारतीय सेना के दो जवान पिछले 14 दिनों से लापता हैं। दोनों जवान 7वीं गढ़वाल राइफल्स के हैं और उत्तराखंड के रहने वाले हैं। इनकी पहचान हरेंद्र नेगी और प्रकाश सिंह राणा के रूप में सामने आई है। दोनों जवान 28 मई को लापता हो गए थे। इसके बाद से इनकी कोई खबर नहीं है। सेना की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

इस बीच दोनों जवानों के परिवार काफी परेशान हैं। प्रकाश सिंह राणा के 29 मई को लापता होने की सूचना मिली थी। सेना के अधिकारियों ने राणा की पत्नी ममता राणा को इस बारे में टेलीफोन पर सूचित किया था। मूल रूप से रुद्रप्रयाग जिले के उखीमठ के निवासी राणा अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा पर ठकला चौकी पर तैनात थे।

राणा के लापता होने के बाद उनकी पत्नी ममता और दो बच्चों अनुज (10) व अनामिका (7) सहित पूरा परिवार काफी चिंतित है। ममता के अनुसार उनके पास दूसरा फोन सेना की ओर से 9 जून को आया और बताया गया दोनों जवान संभवत: नदी में डूब गए।

वहीं, इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार हरेंद्र नेगी की पत्नी पूनम नेगी ने बताया उन्हें यह विश्वास नहीं हो रहा है कि दोनों सैनिक नदी के पास गए और किसी को पता नहीं चला। हरेंद्र नेगी और उनकी पत्नी पूनम नेगी का एक साल का बच्चा है और उनकी शादी को अभी तीन साल ही हुए हैं।
 
इस बीच सहसपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने शुक्रवार को यहां सैनिक कॉलोनी में स्थित राणा के घर जाकर परिवार से मुलाकात की। पुंडीर ने कहा, 'मैंने इस बारे में रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट से बात की है और उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि कुछ किया जाएगा।' विधायक ने कहा कि उन्होंने लापता जवान के बारे में जानकारी केंद्रीय मंत्री को भेज दी है।

(भाषा इनपुट)

Web Title: Two soldiers posted in Arunachal Pradesh near India China border missing for 14 days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे