छत्तीसगढ़ में अलग-अलग नक्सली घटनाओं में दो जवान शहीद, एक घायल

By भाषा | Updated: February 24, 2021 22:07 IST2021-02-24T22:07:13+5:302021-02-24T22:07:13+5:30

Two soldiers killed, one injured in separate Naxalite incidents in Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ में अलग-अलग नक्सली घटनाओं में दो जवान शहीद, एक घायल

छत्तीसगढ़ में अलग-अलग नक्सली घटनाओं में दो जवान शहीद, एक घायल

रायपुर, 24 फरवरी छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में तीन अलग-अलग घटनाओं में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) के एक जवान समेत दो जवान शहीद हो गए तथा एक अन्य जवान घायल हो गया है।

बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बुधवार को बताया किे जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र में आईटीबीपी के जवान तथा डीआरजी के जवान की मृत्यु हुई है। वहीं, कुकराझर थाना क्षेत्र में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल का जवान घायल हो गया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आईटीबीपी की 53वीं बटालियन के जवानों को सोनपुर थाना क्षेत्र में गश्त के लिए रवाना किया गया था। दल के जवान जब क्षेत्र में बारूदी सुरंगों की तलाश के अभियान पर थे तभी वापसी के दौरान एक नाले के समीप पाइप बम में विस्फोट हो गया।

उन्होंने बताया कि इस घटना में जवान एल बालचंद्र की मृत्यु हो गई।

सुंदरराज ने बताया कि एक अन्य घटना में सोनपुर थाना क्षेत्र में ही कुकुर गांव के करीब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी कर दी। घटना में डीआरजी के जवान कांकेर उसेंडी शहीद हो गए।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में डीआरजी के जवानों को गश्त पर रवाना किया गया था। दल के जवान जब कुकुर गांव के करीब थे तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी कर दी। इस घटना में कनेर उसेंडी गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि जब घायल जवान को जंगल से बाहर निकाला जा रहा था तब रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक अन्य घटना में जिले के कुकराझर थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। इस घटना में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवान बांकेश्वर पैकरा घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद घायल जवान को नारायणपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसे बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two soldiers killed, one injured in separate Naxalite incidents in Chhattisgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे