ग्राम प्रधान समेत दो तस्कर गिरफ्तार : बीस करोड़ की स्मैक बरामद

By भाषा | Published: August 18, 2021 10:57 PM2021-08-18T22:57:31+5:302021-08-18T22:57:31+5:30

Two smugglers including village head arrested: Smack worth twenty crores recovered | ग्राम प्रधान समेत दो तस्कर गिरफ्तार : बीस करोड़ की स्मैक बरामद

ग्राम प्रधान समेत दो तस्कर गिरफ्तार : बीस करोड़ की स्मैक बरामद

बरेली जिले के पढेरा गांव में बुधवार को पुलिस ने 20 करोड़ रुपये मूल्य की स्मैक बरामद कर एक ग्राम प्रधान समेत दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि फतेहगंज पूर्वी और फरीदपुर थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित पढेरा गांव का नव निर्वाचित ग्राम प्रधान छोटे उर्फ शहीद अपने कुछ साथियों के साथ अन्य प्रांतों में स्मैक ले जा रहा है। इस पर फतेहगंज पूर्वी के थानाध्यक्ष विजय कुमार ने फरीदपुर के कोतवाल विजय प्रताप सिंह को मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दोनों थानों की पुलिस ने पढेरा में घेराबंदी कर ग्राम प्रधान छोटे और उसके साथी राजू को पकड़कर उनके कब्जे से 20 किलोग्राम स्मैक बरामद की। दोनों उस समय घर के बाहर खडी कार में स्मैक छुपा रहे थे। इस बीच, मौका पाकर घर के अंदर मौजूद प्रधान के कुछ अन्य साथी छत के रास्ते फरार हो गए। सजवाण ने बताया कि दोनों अभियुक्तों के खिलाफ फतेहगंज पूर्वी में रिपोर्ट दर्ज की गई है। गौरतलब है कि फरीदपर तहसील क्षेत्र के पढेरा, बेहरा और गांव में स्मैक का धंधा होता है। पकड़ा गया ग्राम प्रधान तस्करी के लिये कुख्यात है। पहली बार बरेली पुलिस ने उसके खिलाफ इतनी बड़ी कार्रवाई की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two smugglers including village head arrested: Smack worth twenty crores recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Bareilly Police