दो तस्कर गिरफ्तार, ढाई किलोग्राम गांजा बरामद
By भाषा | Updated: November 16, 2020 21:26 IST2020-11-16T21:26:24+5:302020-11-16T21:26:24+5:30

दो तस्कर गिरफ्तार, ढाई किलोग्राम गांजा बरामद
नोएडा, 16 नवंबर थाना बादलपुर पुलिस ने सोमवार को एक सूचना के आधार पर दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से ढाई किलो गांजा तथा दो चाकू बरामद किया है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि ये लोग लूटपाट व मादक द्रव्य बेचने के धंधे में काफी दिनों से संलिप्त हैं।
पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी अभिनेंद्र कुमार ने बताया कि बादलपुर पुलिस ने सोमवार को एक सूचना के आधार पर अरबाज पुत्र इकरामुद्दीन निवासी जनपद बुलंदशहर तथा फराज पुत्र रहीस निवासी जनपद बुलंदशहर को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने ढाई किलो गांजा तथा दो चाकू बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाश इससे पूर्व लूटपाट व गैंगस्टर एक्ट के मामले में जेल जा चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।