उत्तर प्रदेश में दो तस्कर गिरफ्तार, एक करोड़ की मॉरफीन बरामद
By भाषा | Updated: February 11, 2021 18:24 IST2021-02-11T18:24:18+5:302021-02-11T18:24:18+5:30

उत्तर प्रदेश में दो तस्कर गिरफ्तार, एक करोड़ की मॉरफीन बरामद
बाराबंकी (उत्तर प्रदेश), 11 फरवरी उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने दो तस्करों को पकड़कर उनके कब्जे से एक करोड़ रुपये मूल्य की मॉरफीन बरामद की । पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बृहस्पतिवार को बताया कि निगरानी दल और नगर कोतवाली पुलिस ने बुधवार रात संयुक्त कार्यवाही में शहर के बाहरी इलाके में स्थित ओबरी क्षेत्र के जंगल में से रईस तथा उसके साथी मुफीद को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से कुल 912 ग्राम मॉरफीन, दो मोटसाइकिल तथा एक मोबाइल फोन बरामद किया गया।
उन्होंने बताया कि बरामद नशीले पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपये बतायी जाती है।
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक पकड़े गये अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया है कि वे टिकरा उस्मा गांव के एक व्यक्ति के लिए स्मैक बेचने का काम करते है। उन्होंने बताया कि वे स्मैक को लखनऊ, गोंडा और बहराइच में ले जाकर बेचते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।