जींद में दो पक्षों में संघर्ष, 16 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज

By भाषा | Updated: March 4, 2021 18:16 IST2021-03-04T18:16:59+5:302021-03-04T18:16:59+5:30

Two sides clash in Jind, cases registered against 16 people | जींद में दो पक्षों में संघर्ष, 16 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज

जींद में दो पक्षों में संघर्ष, 16 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज

जींद, चार मार्च हरियाणा में जींद जिले सिवाहा गांव के निकट दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष में पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने 16 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं।

पुलिस के अनुसार सिवाहा गांव निवासी अशोक ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि बुधवार को वह और उनके कुछ साथी पिल्लूखेड़ा मंडी में भारतीय किसान यूनियन के कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे थे कि इसी दौरान गांव पिल्लूखेड़ा और सिवाहा के बीच देव परिवार के लोगों ने उन्हें घेर लिया और हमला कर दिया।

शिकायत में आरोप लगाया है कि देव पक्ष के लोगों ने उन पर गोलीबारी भी की जिसमें चार लोग घायल हो गये।

पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने इस शिकायत पर देव सहित छह लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला करने से संबंधित भारतीय दंड संहिता की धारा और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार वहीं दूसरी ओर सिवाहा गांव निवासी सचिन ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि बुधवार की शाम को वह घर लौट रहा था और उसी दौरान करतार पक्ष के लोगों ने उसे तथा उसके परिजनों को रास्ते में घेर लिया और हमला कर दिया जिसमें तीन लोग घायल हो गये।

पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने सचिन की शिकायत पर करतार सहित दस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बताया जाता है कि बुधवार शाम सिवाहा गांव में आयोजित भंडारे में किसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच में विवाद हुआ था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two sides clash in Jind, cases registered against 16 people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे