कटक स्थित एनआरआरआई के दो वैज्ञानिकों को मिला आईसीएआर पुरस्कार

By भाषा | Updated: July 18, 2021 12:18 IST2021-07-18T12:18:36+5:302021-07-18T12:18:36+5:30

Two scientists of NRRI, Cuttack get ICAR award | कटक स्थित एनआरआरआई के दो वैज्ञानिकों को मिला आईसीएआर पुरस्कार

कटक स्थित एनआरआरआई के दो वैज्ञानिकों को मिला आईसीएआर पुरस्कार

भुवनेश्वर (ओडिशा), 18 जुलाई कटक स्थित राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान (एनआरआरआई) के वैज्ञानिकों ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आसीएआर) के दो पुरस्कार अपने नाम किए हैं।

कृषि मंत्रालय के तहत आने वाले आईसीएआर के 93वें स्थापना दिवस के मौके पर एक ऑनलाइन कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने शुक्रवार को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कारों की घोषणा की।

राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान के प्रमुख वैज्ञानिक ए के नायक और उनकी टीम के सदस्यों को कृषि एवं संबद्ध विज्ञान, 2020 में उत्कृष्ट अंत:विषय टीम अनुसंधान के लिए नानाजी देशमुख पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

आईसीएआर ने बताया कि इस पुरस्कार की शुरुआत अंत:विषय टीम अनुसंधान को पहचान देने और प्रोत्साहित करने के लिए की गई है। वहीं संस्थान के एक अन्य वैज्ञानिक उपेंद्र कुमार को प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन और कृषि इंजीनियरिंग श्रेणी में लाल बहादुर शास्त्री उत्कृष्ट युवा वैज्ञानिक पुरस्कार, 2020 से सम्मानित किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two scientists of NRRI, Cuttack get ICAR award

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे